Bengal Election Live: नंदीग्राम में ममता के खिलाफ शुवेंदु अधिकारी, BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट

West Bengal Election 2021 BJP candidate list full details: पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए में बीजेपी की पहली लिस्ट आ गई है. पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है. कुल 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है. BJP ने बंगाल में किस पर भरोसा जताया है ये आप इस रिपोर्ट के जरिए जान सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 6, 2021, 07:56 PM IST
  • बंगाल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट आ गई
  • 2 चरणों के 57 उम्मीदवारों का ऐलान हुआ
Bengal Election Live: नंदीग्राम में ममता के खिलाफ शुवेंदु अधिकारी, BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट
Live Blog

6 March, 2021

  • 19:02 PM

  • 19:01 PM

  • 19:01 PM

  • 19:00 PM

  • 18:55 PM

    पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लपुर विधानसभा सीट से BJP ने संजीत महतो को मैदान में उतारा है.

  • 18:54 PM

    पश्चिम बंगाल के खेजुरी विधानसभा सीट से BJP ने शांतनु प्रमाणिक को मैदान में उतारा है.

  • 18:54 PM

    पश्चिम बंगाल के भागबनपुर विधानसभा सीट से BJP ने रबिन्‍द्रनाथ मैती को मैदान में उतारा है.

  • 18:53 PM

    पश्चिम बंगाल के नयाग्राम विधानसभा सीट से BJP ने बाकुल मुर्मू को मैदान में उतारा है.

  • 18:52 PM

    पश्चिम बंगाल के छठना विधानसभा सीट से BJP ने सत्यनारायण मुखर्जी को मैदान में उतारा है.

  • 18:51 PM

    पश्चिम बंगाल के खड़गपुर विधानसभा सीट से BJP ने तपन भुइया को मैदान में उतारा है.

  • 18:51 PM

    पश्चिम बंगाल के केशरी विधानसभा सीट से BJP ने सोनाली मुर्मू को मैदान में उतारा है.

  • 18:50 PM

    पश्चिम बंगाल के रायपुर विधानसभा सीट से BJP ने सुधांगशु हंसदा को मैदान में उतारा है.

  • 18:49 PM

    पश्चिम बंगाल के हल्दिया विधानसभा सीट से BJP ने तपासी मोंडल को मैदान में उतारा है.

  • 18:46 PM

    पश्चिम बंगाल के मोयना विधानसभा सीट से BJP ने अशोक डिंडा को मैदान में उतारा है.

  • 18:46 PM

    पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर विधानसभा सीट से BJP ने शमित दास को मैदान में उतारा है.

  • 18:44 PM

    पश्चिम बंगाल के रामनगर विधानसभा सीट से BJP ने स्वदेश रंजन नायक को मैदान में उतारा है.

  • 18:37 PM

    नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी ने शुवेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है. इस बार नंदीग्राम सीट बंगाल की सबसे हॉट सीट है, क्योंकि ममता बनर्जी और उनके पुराने साथी शुवेंदु अधिकारी यहां से दो-दो हाथ कर रहे हैं.

  • 18:36 PM

    BJP ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.

ट्रेंडिंग न्यूज़