Yogi Shapath Grahan LIVE: योगी आदित्यनाथ ने शपथ के साथ रचा इतिहास, यूपी के 52 मंत्रियों को जानिए

Yogi Adityanath Shapath LIVE: योगी आदित्यनाथ आज दोबारा सीएम पद की शपथ ले ली है. यूपी में लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले योगी पहले मुख्यमंत्री हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम इकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया है. सीएम की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पीएम का अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं दीं. यूपी को इस बार भी मिले दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. योगी सरकार के मुस्लिम चेहरे में बड़ा बदलाव हुआ. योगी कैबनेट में दानिश आजाद शामिल हुए, मोहसिन रज़ा का पत्ता कट गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2022, 05:40 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के लिए आज ऐतिहासिक दिन
  • दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बने सीएम योगी
Yogi Shapath Grahan LIVE: योगी आदित्यनाथ ने शपथ के साथ रचा इतिहास, यूपी के 52 मंत्रियों को जानिए
Live Blog

25 March, 2022

  • 17:04 PM

    दया शंकर मिश्रा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    पूर्वांचल विकास बोर्ड में उपाध्यक्ष रहे हैं. वाराणसी में डीएवी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रहे. पूर्वांचल में गहरी पकड़ है.

  • 17:04 PM

    अरुण सक्सेना, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    शिक्षा- ग्रेजुएट
    बरेली से तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई, साफ-सुथरी छवि के हैं. बरेली  में काफी लोकप्रिय हैं.

  • 17:03 PM

    नरेंद्र कश्यप, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. बीएसपी से बीजेपी में शामिल हुए. पिछड़ा वर्ग में गहरी पकड़ हैं.

  • 17:00 PM

    दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं. कल्याण सिंह के करीबी में गिनती होती है, 2015 में यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष रहे हैं.

  • 16:59 PM

    जे.पी.एस राठौर- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    जे.पी.एस राठौर यूपी बीजेपी के महामंत्री हैं. लंबे वक्त से संगठन में काम किया. शाहजहांपुर के रहने वाले है.

  • 16:58 PM

    असीम अरुण- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    कन्नौज सदर सीट से विधायक हैं. IPS से VRS लेकर राजनीति में आए. चुनाव से पहले कानपुर के पुलिस कमिश्नर थे.

  • 16:58 PM

    धर्मवीर प्रजापति- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    धर्मवीर प्रजापति आगरा के रहने वाले हैं. योगी सरकार में राज्यमंत्री थे. बीजेपी में पिछड़े वर्ग के बड़े चेहरे हैं.

  • 16:57 PM

    गुलाब देवी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    चंदौसी से लगातार चौथी बार विधायक बनी हैं. माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री भी रहीं हैं. पॉलिटिकल साइंस की पूर्व शिक्षक हैं. बीजेपी का दलित और महिला चेहरा हैं.

  • 16:56 PM

    गिरीश चंद्र यादव- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    जौनपुर सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं. लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. योगी सरकार में राज्यमंत्री थे.

  • 16:55 PM

    रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    योगी सरकार 1.O में मंत्री रहे हैं. वैश्य समाज का बड़ा चेहरा हैं. वाराणसी उत्तरी सीट से विधायक हैं. लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं.

  • 16:55 PM

    संदीप सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    कल्याण सिंह योगी सरकार का युवा चेहराके नाती हैं. एटा से सांसद राजवीर सिंह के पुत्र हैं. अलीगढ़ की अतरौली से विधायक हैं. 25 साल की उम्र में राज्य मंत्री बने. योगी सरकार का युवा चेहरा हैं.

  • 16:53 PM

    नितिन अग्रवाल - राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
    पूर्व एसपी नेता नरेश अग्रवाल के बेटे हैं. 2018 में एसपी छोड़कर बीजेपी में आए थे. हरदोई से विधानसभा चुनाव जीते हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष रहे हैं. अखिलेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे.

  • 16:49 PM

    संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री
    निषाद पार्टी के संस्थापक हैं. गोरखपुर में होम्योपैथी डॉक्टर थे. पूर्वांचल में खासा प्रभाव है. मल्लाह समाज में खास पकड़ है. यूपी में निषाद पार्टी के 11 विधायक हैं.

  • 16:49 PM

    आशीष पटेल, कैबिनेट मंत्री
    अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति हैं. इंजीनियरिं‍ग छोड़कर राजनीति से जुड़े. अपना दल के रणनीतिकार हैं. यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं.

  • 16:47 PM

    योगेंद्र उपाध्याय, योगी सरकार में मंत्री
    विधानसभा क्षेत्र- आगरा दक्षिण
    उम्र- 61 साल
    शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएट
    कुल संपत्ति- 1 करोड़ 80 लाख रुपए
    तीसरी बार विधायक बने

  • 16:46 PM

    अरविंद कुमार शर्मा, योगी सरकार में मंत्री
    भूमिहार समुदाय से आते हैं. गुजरात कैडर 1988 बैच के IAS हैं. पीएम मोदी के खास और पसंदीदा अफसर रहे हैं. 'मोदी मैन' से भी पहचाना जाता है. बीजेपी ने यूपी में MLC बनाया.

  • 16:42 PM

    राकेश सचान, कैबिनेट मंत्री
    भोगनीपुर से BJP विधायक हैं. कुर्मी वोटर में गहरी पैठ है. कांग्रेस और सपा में भी रहे हैं. पिछड़े समुदाय में अच्छी पकड़ है.

  • 16:42 PM

    जितिन प्रसाद, कैबिनेट मंत्री
    यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं. योगी सरकार में मंत्री रहे. केंद्र में कई विभागों के मंत्री रहे. 2001 में कांग्रेस से जुड़कर राजनीति शुरू की. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की.

  • 16:40 PM

    अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री
    योगी सरकार में राज्य मंत्री रहे. शिवपुर से दूसरी बार विधायक बने. पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं. पूर्वांचल में राजभर वोट पर पकड़.

  • 16:38 PM

    भूपेंद्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री
    योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री रहे. जाट समुदाय में मजबूत पकड़ है. VHP के सदस्य रहे 1991 में बीजेपी से जुड़े. 2016 में विधान परिषद से कैबिनेट में आए.

  • 16:36 PM

    नंद गोपाल नंदी, कैबिनेट मंत्री
    इलाहाबाद दक्षिण से विधायक हैं. हाई स्कूल के बाद पढ़ाई नहीं की. वैश्य समुदाय से आते हैं. 2007 में पहली बार विधायक बने. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे.

  • 16:35 PM

    डॉ धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री
    विधानसभा क्षेत्र- आंवला (बरेली)
    शिक्षा- एलएलबी, बीएड

    1996 में पहली बार विधायक बने. यूपी में 4 मुख्यमंत्रियों के साथ काम का अनुभव है.

  • 16:34 PM

    जयवीर सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
    ग्राम प्रधान से राजनीतिक सफर शुरू किया. 2002 में पहली बार विधानसभा पहुंचे. 2003 में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री बने. मायावती सरकार में मंत्री रहे.

  • 16:33 PM

    लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ
    छाता से 5वीं बार विधायक बने हैं. यूपी का बड़ा जाट चेहरा हैं. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. आगरा विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई.

  • 16:32 PM

    बेबी रानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री
    विधानसभा क्षेत्र- आगरा ग्रामीण (SC)
    1990 में बीजेपी ज्वाइन की. उत्तराखंड की सातवीं राज्यपाल रहीं. आगरा की मेयर रहीं. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रहीं.

  • 16:29 PM

    स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री
    यूपी बीजेपी  के अध्यक्ष हैं. कुर्मी जाति से आते हैं. 1986 में संघ से जुड़े. संघ और संगठन में सेवाएं दी. बुंदेलखंड में कई साल काम किया.

  • 16:28 PM

    सुरेश खन्ना ले रहे हैं शपथ
    राजनीति से पहले वकालत करते थे. 1989 में बीजेपी के टिकट पर विधायक बने. लगातार 9वीं बार विधायक बने हैं. योगी राज में मंत्री रह चुके हैं.

  • 16:26 PM

    सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री
    पथरदेवा सीट से विधायक बने हैं. ठाकुर समुदाय से आते हैं. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे. गृह, कृषि, स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. 1985 में पहली बार विधायक बने थे.

  • 16:23 PM

    बृजेश पाठक ने ली शपथ
    विधानसभा क्षेत्र- लखनऊ कैंट
    लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे. 2002 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा. संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे. 2017 चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए. योगी सरकार में कानून मंत्री रहे.

  • 16:17 PM

    केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम
    यूपी में बड़ा ओबीसी चेहरा हैं, श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन में सक्रिय रहे. 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता. 2014 में फुलपुर से लोकसभा चुनाव जीता. 2017 में यूपी के डिप्टी सीएम बने और लगातार दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

  • 16:22 PM

    योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
    1998 में पहला लोकसभा चुनाव लड़ा, 26 साल की उम्र में सांसद बने. पहला चुनाव 26 हजार के अंतर से जीते. 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री बने. 2022 में गोरखपुर शहर से विधायक बने.

  • 16:16 PM

    सीएम योगी की शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे.

  • 16:11 PM

    योगी की शपथ ग्रहण समारोह के लिए गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंच पर मौजूद हैं.

  • 15:37 PM

    सीएम योगी आदित्यनाथ की शपथ में अमित शाह पहुंचे

  • 14:59 PM

    योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.

  • 15:11 PM

    जानें योगी 2.0 में किसे किसे बनाया जा रहा मंत्री

  • 13:23 PM

    अब से 1 घंटे बाद सीएम योगी की ताजपोशी होगी. योगी शाम 4 बजे इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे. योगी के साथ 50 नेता भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

  • 13:21 PM

    वाराणसी से MLA पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी का मंत्री पद जा सकता है!

  • 13:21 PM

    पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा योगी की बैठक नहीं पहुंचे

  • 13:17 PM

    मोहसिन रजा, सिद्धार्थनाथ सिंह योगी की बैठक में नहीं आए

  • 13:15 PM

    संतीश शर्मा भी सीएम आवास पहुंचे

  • 13:14 PM

    जौनपुर सदर सीट से विधायक गिरीश यादव सीएम आवास पहुंचे

  • 13:14 PM

    योगी सरकार 2.O के मंत्रिमंडल में भी शामिल होंगे पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी सीएम आवास पहुंचे

  • 13:14 PM

    सलिल बिश्नोई भी सीएम आवास पहुंचे

  • 13:14 PM

    सिद्धार्थ नाथ सिंह भी सीएम आवास पहुंचे

  • 13:14 PM

    पूरन सिंह जाटव, नरेंद्र कश्यप सीएम आवास पहुंचे

  • 13:14 PM

    बलदेव औलख भी सीएम आवास पहुंचे

  • 13:13 PM

    योगेंद्र उपाध्याय, प्रेम पाल भी सीएम आवास पहुंचे

  • 13:13 PM

    संजय गंगवार भी सीएम आवास पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़