Rajasthan: राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया को मिल सकता है टिकट, जानें कहां से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव?
Rajendra Rathore and Satish Poonia:राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया को पार्टी लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है. दोनों ने अपनी पसंद की सीटें भी चुन ली हैं.
नई दिल्ली: Rajendra Rathore and Satish Poonia: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. लेकिन कुछ दिग्गज नेताओं को हार का भी सामना करना पड़ा था. इनमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम सबसे ऊपर आता है. दोनों ही दिग्गज अब लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. जल्द ही भाजपा की दूसरी सूची आ सकती है, इसमें इनके सियासी भविष्य का फैसला हो सकता है.
राजेंद्र राठौड़
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और 7 बार विधायक रहे राजेंद्र राठौड़ चूरू की तारानगर सीट पर कांग्रेस के नरेंद्र बुडानिया से चुनाव हार गए थे. इस हार का ठीकरा चूरू से सांसद राहुल कस्वां पर फोड़ा गया. कहा गया कि उन्होंने भीतरघात कर राठौड़ को चुनाव हराया है. नतीजतन, पार्टी ने इस बार राहुल कस्वां का टिकट काट दिया. राजेंद्र राठौड़ अब राजसमंद से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. पार्टी उन्हें राजसमंद से टिकट दे सकती है. यह भाजपा की सेफ सीटों में से एक है.
सतीश पूनिया
सतीश पूनिया राजस्थान भाजपा के मुखिया रहे. लेकिन पूर्व सीएम राजे और तत्कालीन राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा (वर्तमान में राजस्थान सरकार में मंत्री) की शिकायत पर उन्हें इस पद से हटा दिया गया. इसके बाद वे उपनेता प्रतिपक्ष बनाए गए. लेकिन विधानसभा चुनाव में वे अपनी ही सीट आमेर से हार गए. अब वे अजमेर लोकसभा सीट से तैयारी कर रहे हैं. पहले उनका नाम चूरू से भी चल रहा था, लेकिन फिर यहां से देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दे दिया गया. अब पार्टी उन्हें अजमेर से चुनावी मैदान में उतार सकती है. वर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी का टिकट कटना तय माना जा रहा है.
ज्योति को टिकट मिलने से खुले रास्ते
पहले ये कहा जा रहा था कि पार्टी विधानसभा चुनाव में हारे हुए नेताओं को टिकट नहीं देगी. लेकिन पहली ही लिस्ट में ज्योति मिर्धा को नागौर से उतारकर पार्टी ने साफ कर दिया कि किसी को भी टिकट मिल सकती है. यह राठौड़ और पूनिया के फेवर में रहा, इनकी हार टिकट में रोड़ा नहीं बन सकती.
ये भी पढ़ें- Rahul Kaswan: राहुल कस्वां की हनुमान बेनीवाल से सीक्रेट मीटिंग, जानें RLP ने क्या ऑफर दिया?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.