हर बार से अलग होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, जानें क्या-क्या हो रहा है बदलाव
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि क्यूआर कोड आधारित आईडी कार्ड जारी करेंगे. आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि इस बार के चुनाव में क्या-क्या बदलाव हो रहे हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पांच सांसदों द्वारा एआईसीसी केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर 17 अक्टूबर को होने वाले पार्टी के अध्यक्ष चुनाव में पारदर्शिता की मांग करने के बाद मिस्त्री ने शनिवार को कहा कि पहली बार क्यूआर कोड आधारित पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. यह 28 राज्यों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों के सभी प्रतिनिधियों को जारी किया जाएगा.
चुनाव में पहली बार हो रहा है ऐसा
पत्र लिखने वाले शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खालिक सहित कांग्रेस सांसदों को संबोधित एक पत्र में मिस्त्री ने कहा, 'पहली बार, हम क्यूआर-कोड आधारित पहचान जारी कर रहे हैं. जो लोग नामांकन दाखिल करना चाहते हैं, उन्हें यह जांचना चाहिए कि उनके पास एक प्रतिनिधि पहचान पत्र उपलब्ध है या नहीं. केवल वैध पहचान पत्र वाले लोगों को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र हस्ताक्षर करने की अनुमति होगी.'
स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की चिंता की सराहना करते हुए मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए किसी भी प्रतिनिधि के लिए पहला रास्ता खुला है - वे अपने राज्य में 10 समर्थकों (प्रतिनिधियों) के नामों की तलाश कर सकते हैं.
नामांकन की वैधता के लिए क्या पर्याप्त होगा?
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, 'नाम और क्रमांक राज्य सूची में उपलब्ध हैं. 10 समर्थकों (प्रतिनिधियों) द्वारा हस्ताक्षरित नामांकन की वैधता के लिए पर्याप्त होगा.'
'यदि कोई विभिन्न राज्यों के 10 समर्थकों से नामांकन प्राप्त करना चाहता है, तो सभी 9000 से ज्यादा प्रतिनिधियों की सूची 24 सितंबर को नामांकन दाखिल करने से पहले 20 सितंबर (सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे) तक एआईसीसी दिल्ली में मेरे कार्यालय में उपलब्ध होगी. वे आ सकते हैं और सूची में से अपने 10 समर्थकों (प्रतिनिधियों) को चुन सकते हैं और नामांकन के लिए उनके हस्ताक्षर प्राप्त कर सकते हैं.'
मिस्त्री ने कहा कि प्रक्रिया में प्रतिनिधियों के नाम जाने बिना नामांकन दाखिल करने की चिंता का समाधान होना चाहिए. मिस्त्री ने निष्कर्ष निकाला, 'मुझे उम्मीद है कि यह आपकी और पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य सहयोगियों की जरूरतों को पूरा करता है.'
इसे भी पढ़ें- किसने बनाया सियासत का ये फॉर्मूला? 'यूपी + बिहार= गई मोदी सरकार'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.