कोलकाता: पश्चिम बंगाल के चुनावी संग्राम में अपना दम दिखाने वाली ममता दीदी आगामी 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालेंगी.
विधायक दल की नेता चुनी गईं ममता
2 मई को आए चुनावी नतीजों में तृणमूल कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल गई, जिसके बाद सोमवार को टीएमसी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में ममता बनर्जी को विधायक दल का नेता चुना गया.
ममता बनर्जी विधायक दल की नेता चुनी गईं, बताया जा रहा है कि 7 बजे सरकार बनाने दावा करेगी. ममता दीदी गवर्नर हाउस पहुंचेंगी. जहां वो राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.
आपको बता दें, ऐसी जानकारी सामने आई है कि 5 मई को छोटा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. इसे बाद 6-7 मई को विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
हार के बाद दीदी का आरोप
ममता बनर्जी को उनके पुराने साथी शुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से चुनाव हरा दिया है. नंदीग्राम को लेकर ममता बनर्जी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने अपनी जान को खतरा बताया था. दोबारा काउंटिंग करवाने पर रिटर्निंग ऑफिसर की जान आफत में थी.
नंदीग्राम में चुनाव हारने के बाद बंगाल के कई जगहों से हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें आने लगी हैं.
बंगाल में शुरू हुआ हिंसा खेला
बंगाल में दीदी की वापसी के साथ ही हिंसा खेला शुरू हो गया है. TMC के जीत के साथ बंगाल में TMC के कार्यकर्ताओं हिंसा खेला पर उतर आए हैं. पश्चिम बंगाल में कई जिलों से भीषण हिंसा की खबरें सामने आई है. हिंसा का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगा है. लगातार सवाल उठ रहा है कि क्या तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाले ममता बनर्जी इस रक्तरंजित इतिहास बदलेंगी?
पश्चिम बंगाल में हिंसा से राज्यपाल जगदीप धनखड़ नाराज हैं. राज्य के DGP को नोटिस भेजकर तलब किया. नतीजे आने के बाद कई जगहों पर TMC कार्यकर्ताओं का बवाल शुरू हो गया है.
वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हिंसा बंद नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे. बंगाल में हिंसा नहीं होने देंगे. कल से बीजेपी सड़कों पर उतरेगी.
इसे भी पढ़ें- 'दीदी ओ दीदी': नंदीग्राम हार गई तो बंगाल में हिंसा करेगी TMC?
5 मई यानी बुधवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगी. दीदी को नंदीग्राम से उनके पुराने साथी शुवेंदु अधिकारी ने करीब 1900 वोटों से हराया है.
इसे भी पढ़ें- देश में वामदलों का पतन, क्या पिनराई विजयन की गुलाम बनकर रह गई है लेफ्ट?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप