नई दिल्ली: Who is Yaduveer Wadiyar: लोकसभा चुनाव के लिए कई सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों पर चुनाव होंगे. इसी दिन कर्नाटक की मैसूर सीट पर भी वोटिंग होगी. यहां पर भाजपा ने मैसूर के पूर्व शाही परिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को अपना प्रत्याशी बनाया है. वे प्रदेश के हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों में से एक हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी संपत्ति के मालिक?
यदुवीर वाडियार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 9.67 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसमें से यदुवीर की 4.9 करोड़ , पत्नी की 1.04 करोड़ और परिवार के अन्य सदस्यों की 3.63 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है. उन्होंने बताया कि उनके पास जमीन, घर जैसी अचल संपत्ति नहीं है. 


अमेरिका से पढ़े हैं
यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार ने विदेश से पढ़ाई की है. उन्होंने अमेरिका के एमहर्स्ट विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और अंग्रेजी (Economics and English) में BA किया है. 


वाडियार राजवंश के 27वें राजा
यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार राजवंश के 27वें राजा हैं. उनकी उम्र केवल 32 साल है. उन्हें करीब 9 साल पहले यानी 28 मई, 2015 को वाडियार परिवार का राजा बनाया गया था. यही कारण है कि मैसूर के कुछ लोग उन्हें राजा कहते हैं. 


राजस्थान के राजपरिवार में हुई शादी
यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार की शादी राजस्थान के शाही परिवार में हुई है. उनकी पत्नी त्रिशिका कुमारी राजस्थान के डूंगरपुर के राजपरिवार की बेटी हैं. यदुवीर के ससुर हर्षवर्धन सिंह भाजपा से राज्यसभा सांसद रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024: UP की 7 हॉट सीटें, जिन्हें हर हाल में जीतना चाहती है BJP


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.