PM Modi की हुंकार: 10 साल में क्या हुआ? बंगाल की जनता दीदी से जवाब मांग रही है

पश्चिम बंगाल के चुनावी रण (West Bengal Assembly Election) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने ममता दीदी पर प्रहार करते हुए कुछ तीखे सवाल पूछे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 18, 2021, 01:02 PM IST
  • बंगाल के पुरुलिया में PM Modi की दहाड़
  • ममता बनर्जी से पूछा- 10 साल में क्या किया?
PM Modi की हुंकार: 10 साल में क्या हुआ? बंगाल की जनता दीदी से जवाब मांग रही है

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पुरुलियाा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने दूसरी बार दीदी के गढ़ में हुंकार भरी. इस मौके पर पीएम मोदी ने दीदी से कई तीखे सवाल पूछे. उन्होंने वादा किया कि बीजेपी सरकार बनी तो डबल इंजन की गति से प्रगति होगी.

पीएम मोदी का गंभीर आरोप

पीएम ने ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए पूछा कि 10 साल बंगाल में क्या हुआ जनता दीदी से जवाब मांग रही है. उन्होंने कहा कि पुरुलिया में TMC ने उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए. प्रधानमंत्री ने ये वादा किया कि पुरुलिया में हैंडीक्राफ्ट और पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. आपको पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातों से रूबरू करवाते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'ये धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की भी साक्षी रही है. यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत है. कहते हैं कि जब मां सीता को प्यास लगी थी, तो राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी.'

'आज पुरुलिया में पानी का संकट बहुत बड़ी समस्या है. यहां के किसानों, आदिवासी-वनवासी भाई-बहनों को इतना पानी भी नहीं मिलता कि वो सही से खेती कर सकें. यहां की महिलाओं को पीने के पानी की व्यवस्था के लिए बहुत दूर जाना होता है.'

उन्होंने कहा कि 'TMC सरकार सिर्फ अपने खेल में लगी है.

इन लोगों ने पुरुलिया को दिया - जल संकट
इन लोगों ने पुरुलिया को दिया - पलायन
इन लोगों ने पुरुलिया के गरीबों को दिया - भेदभाव भरा शासन
इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान बनाई है देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में'

'दीदी, साल-दर-साल, आप एक सेतु भी नहीं बना पाए हैं, और अब आप उद्योग और विकास की बात कर रहे हैं?'

PM Modi ने कहा कि 'बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आपकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा. जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा.'

'यहां के जैसा ही जल संकट देश के अन्य जगहों पर भी रहा है. जहां-जहां भाजपा को सेवा का मौका मिला, वहां सैकड़ों किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई गई, तालाब बनाए. वहां अब जल संकट दूर हो रहा है. वहां के किसान अलग-अलग फसलों को उगाने लगे हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि '2 मई के बाद, जब पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार का गठन होगा, तो हम ऐसी सुविधाओं का निर्माण करेंगे जो अवसरों की तलाश में लोगों को राज्य छोड़ने से रोकेंगी.'

पीएम ने बताया कि 'दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोजगार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा. यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि 'मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी को अगर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, वनवासियों के प्रति ममता होती, तो वो ऐसा नहीं करतीं. यहां तो दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की एक नई नस्ल बना दी है जो टीएमसी के माध्यम से गरीबों का पैसा लूटती है.'

'आपका उत्साह दिखा रहा है कि टीएमसी की पराजय तय है'
'इस बार बंगाल के चुनाव में सिंडिकेट वालों की पराजय होगी'
'इस बार बंगाल के चुनाव में कट मनी वालों की पराजय होगी'
'इस बार बंगाल के चुनाव में तोलाबाजों की पराजय होगी'

बंगाल के लोग कह रहे हैं - "आपने काफी यातनाएं की हैं. डर आपका हथियार रहा है. बंगाल की जनता अब उठेगी और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपको हराएगी."

पीएम ने दीदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 'पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं. इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे. जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी.'

'दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे.. दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे, सोनार बांग्ला होबे.. दीदी बोले खेला होबे. बीजेपी बोले चाकरी होबे, विकास होबे, शिक्षा होबे, हॉस्पिटल होबे, स्कूल होबे, सोनार बांग्ला होबे..'

PM ने ये भी कहा कि '10 साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं. ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है. ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है.'

उन्होंने बोला कि 'दीदी, ये मत भूलिए की बंगाल के लोगों की याददाश्त बहुत तेज होती है. बंगाल की जनता को याद है कि गाड़ी से उतरकर आपने कितने लोगों को डांटा और पुलिस से उन्हें पकड़ने को कहा. तुष्टिकरण के लिए आपकी हर कार्रवाई जनता को याद है.'

'बंगाल के लोग बहुत पहले से मन बना चुके हैं. बंगाल के लोग बहुत पहले से कह रहे हैं- लोकसभा में TMC Half और इस बार पूरी साफ. बंगाल के लोगों का इरादा देख, दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं. वो भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं, लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में बसा है.'

इसे भी पढ़ें- ममता बनर्जी का रोना: पहले सीपीएम और अब बीजेपी कर रही है मारपीट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़