Bengal Election Result 2021: जानिए किस अंदाज में दी पीएम मोदी और अमित शाह ने ममता दीदी को बधाई

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि बंगाल को केंद्र का समर्थन जारी रहेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 2, 2021, 09:03 PM IST
  • प्रधानमंत्री बोले बंगाल को केंद्र का समर्थन जारी रहेगा
  • अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
Bengal Election Result 2021: जानिए किस अंदाज में दी पीएम मोदी और अमित शाह ने ममता दीदी को बधाई

नई दिल्ली: बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.अभी तक आए रुझानों से यह साफ हो गया है कि ममता बनर्जी पूर्ण बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बना रही हैं. 

बंगाल में दीदी की जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस को बधाई. केंद्र सरकार की ओर से लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखा जाएगा.'

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं पस्चिन बंगाल की पानी बहनों एवं भाइयों को धन्यवाद देना चाहत हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को आशीर्वाद दिया है. पहले की तुलना में बंगाल में भाजपा की उपस्थिति मजबूत हुई है. भाजपा जनता की सेवा करती रहेगी. मैं चुनाव में हर कार्यकर्ता के प्रयास की सराहना करता हूं.'

यह भी पढ़िए: Kerala Result 2021: 'मेट्रो मैन' श्रीधरन की छूटी चुनावी ट्रेन, पलक्कड विधानसभा सीट से मिली हार

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी बंगाल की जनता को भाजपा के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'बंगाल की जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं. भाजपा को दिए समर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा एक मजबूत विपक्ष के रूप में बंगाल की जनता के अधिकारों व प्रदेश की प्रगति के लिए निरंतर आवाज उठाती रहेगी. बंगाल भाजपा के कार्यकर्ताओं के परिश्रम के लिए उनका अभिनंदन करता हूं.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी ममता बनर्जी को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा' मैं ममता बनर्जी को बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई देता हूं.'

यह भी पढ़िए: Bengal Election Result 2021: बंगाल चुनाव में ओवैसी की पार्टी का बुरा हाल, एक प्रतिशत वोट भी नहीं आए हाथ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़