नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगालैंड के दीमापुर में रैली को संबोधित किया. वह चुनावीर राज्य नगालैंड और मेघलाय के दौरे पर हैं. दीमापुर में उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नगालैंड की सरकार कांग्रेस ने दिल्ली से रिमोट के जरिए पूर्वोत्तर को नियंत्रित किया, भाजपा क्षेत्र के आठ राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी’ मानती है. यहां शांति एवं विकास के लिए काम कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया, क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए धन को हड़प लिया. उन्होंने कहा कि देश अपने लोगों पर अविश्वास करने से नहीं, बल्कि उन पर भरोसा करने से चलता है.


AFSPA हटाने को लेकर भी बोले प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नगालैंड को चलाने के लिए हमने तीन मंत्र अपनाए हैं- शांति, प्रगति और समृद्धि. हमारी सरकार नगालैंड में स्थायी शांति लाने का प्रयास कर रही है ताकि राज्य से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 (AFSPA) को पूरी तरह से हटाया जा सके.


धर्म-क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं करती है बीजेपी
उन्होंने कहा, ‘देश अपने ही लोगों पर अविश्वास करके नहीं, बल्कि अपने लोगों का सम्मान करके और उनकी समस्याओं का समाधान करके चलता है. पहले पूर्वोत्तर में विभाजन की राजनीति थी, अब हमने इसे दिव्य शासन में बदल दिया है. भाजपा धर्म और क्षेत्र के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव नहीं करती है.’ 


कांग्रेस शासन के दौरान नगालैंड में राजनीतिक अस्थिरता का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने पूर्वोत्तर को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया और दिल्ली से दीमापुर तक वंशवाद की राजनीति को प्राथमिकता देते हुए इसके विकास के लिए आवंटित धन की हेराफेरी की.


उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके भ्रष्टाचार में एक बड़ी सेंध लगाई है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली से भेजा गया पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाता है.


(इनपुटः भाषा)


यह भी पढ़िएः कार्यकर्ताओं में जोश, विपक्ष का नेतृत्व... महाधिवेशन में आज से लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार करेगी कांग्रेस


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.