Tamil Nadu Election 2021 Exit polls 2021 Results: तमिलनाडु की सत्ता पर किसका होगा कब्जा?

तमिलनाडु में एक बार फिर सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और डीएमके के बीच सीधी टक्कर थी. एग्जिट पोल में AIADMK 10 साल बाद सत्ता से बाहर जाती दिख रही है. 

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Apr 29, 2021, 09:50 PM IST
  • 10 साल बाद सत्ता से बाहर जाती दिख रही है एआईएडीएमके.
  • डीएमके की स्टालिन के नेतृत्व में हो सकती है वापसी.
 Tamil Nadu Election 2021 Exit polls 2021 Results: तमिलनाडु की सत्ता पर किसका होगा कब्जा?

नई दिल्ली: देश के सबसे दक्षिणी सिरे पर काबिज तमिलनाडु में 6 अप्रैल को 234 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के परिणाम सामने आ गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी तमिलनाडु में डीएमके और एआईएडीएमके के बीच सीधी टक्कर थी. लेकिन पिछले तीन से चार दशक में पहली बार राज्य के दो बड़े राजनीतिक दिग्गजों करुणानिधि और जयाललिता के बगैर हो रहा था. 

ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजों में राज्य में डीएमके 10 साल लंबे अंतराल के बाद वापस आती दिख रही है. रिपब्लिक-सीएनएक के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार डीएमके गठबंधन को 160 से 170 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एआईएडीएमके गठबंधन को 58 से 68 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं एमएनएम के खाते में 2, एएमएमके के खाते में चार से छह सीट आ सकती है. 

एबीपी-सीवोटर ने अपने एग्जिट पोल में DMK को 166 और AIADMK को 64 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य के खाते में 4 सीट आ सकती है.

India today Axis my India के मुताबिक तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन को 175 से 195 सीट मिल सकती हैं. वहीं सत्तारूढ़ AIADMK के खाते में 38 से 54 सीट आएगी. वहीं एमएनएम को 0-2 और अन्य को एक से सात सीट मिल सकती है. 

साल 2016 के विधानसभा चुनाव में जयाललिता की पार्टी ने 134 सीट जीतकर सत्ता पर कब्जा किया था. वहीं डीएमके को 89 सीट मिली थी. कांग्रेस 8 और आईयूएमएल 1 सीट जीत सकी थी. पिछले चुनाव में अम्मा की पार्टी के खाते में 41.3 प्रतिशत वोट आए थे. वहीं डीएमके 32.1 प्रतिशत वोट हासिल कर सकी थी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़