नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जहां सियासी घमासान आसमान पर है, तो वहीं बुलंदशहर की दर्दनाक घटना पर राजनीति तेज हो गई है. चुनावी माहौल के बीच दुष्कर्म पर सियासत चमकाने की प्रथा एक बार फिर जारी है.


पीड़िता से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुलंदशहर के दोहरऊ पहुंची, जहां उन्हें पीड़िता के परिवार वालों ने दर्द भरी कहानी सुनाई. बुलंदशहर में पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्रियंका ने सरकार पर तीखा हमला किया.


उन्होंने कहा कि 'जैसे हाथरस की घटना हुई ठीक उसी तरह से परिवार पर दबाव बनाकर आधी रात में अंतिम संस्कार किया गया. परिवार का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस मिली हुई है. FIR की कॉपी अभी परिवार को नहीं मिली है.'


प्रियंका गांधी ने कहा कि 'अनिल शर्मा का फोन पुलिस को आ रहा था, परिवार को शक है कि इनका इस घटना के साथ कनेक्शन है. परिवार का कहना है गैंगरेप हुआ है लेकिन पुलिस इसे नकार रही है. 17 साल की बच्ची को पुलिस 21 साल का बता रही है. मैं हर तरह पीड़ित परिवार की मदद करूंगी, हम इनके लिए लड़ेंगे.'


पुलिस पर जबरन शव जलाने का आरोप


आपको बता दें, बुलंदशहर में हाथरस जैसी घटना हुई. रेप करके पीड़िता की हत्या करने का मामला सामने आया. घर वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आनन फानन में लड़की का शव जबरन जलवा दिया.


अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कोसा


वहीं इस मामले पर अखिलेश यादन ने कहा कि 'अब योगी सरकार महिला सुरक्षा पर झूठ बोलना बंद करे. यूपी में कानून व्यवस्था सबसे आगे है, ये दावा बीजेपी के नेता कर रहे हैं. लेकिन आज जो घटना बुलंदशहर में हुई, वह घटना हाथरस की घटना की याद दिलाती है.'


उन्होंने आगे कहा कि 'हाथरस में पीड़िता के परिवार के लोग चाहते थे कि उसका अंतिम संस्कार कर दें, लेकिन उसे ऐसा नहीं करने दिया गया. वहीं, बुलंदशहर में अभी तक दोषियों को पकड़ा नहीं गया. वे खुले घूम रहे हैं. सरकार अभी तक कोई मदद करने नहीं आई है. मैं अपील करता हूं कि दोषियों पर कार्रवाई हो.'


अखिलेश ने कहा कि 'सरकार कहती है कि महिलाएं सुरक्षित हैं. अपराध रुक गए हैं, तो अब मैं कहना चाहता हूं कि सरकार झूठ बोलना बंद कर दे. अपराध के मामले में यूपी ने कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया. हमने डायल 100 शुरू की थी, लेकिन इसका कबाड़ा कर दिया गया. हम बेटियों की सुरक्षा के लिए चाहें जितनी गाड़ियां लगेंगी, लगाएंगे.'


सीएम योगी ने महिला सुरक्षा पर क्या कहा?


वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कहा है कि 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. महिलाएं घर के बाहर नहीं निकल सकतीं थीं. असुरक्षा का माहौल था। 5 सालों में आपने प्रदेश में दंगा नाम की कोई बात सुनी है क्या? प्रदेश में आप ने सुना है कि कोई बेटी को जबरन उठाकर लेकर चला जाएगा.'


CM Yogi ने बोला कि 'वे अब बेझिझक रहतीं हैं. वे कहतीं हैं कि हमें तो भाजपा को वोट देना है. उनसे पूछते हैं कि भाजपा को वोट क्यों देना है? वे कहतीं हैं कि यही तो रामराज्य है. सुरक्षित वातावरण ही रामराज्य है.'


इसे भी पढ़ें- मुलायम सिंह का नाम लेकर अपर्णा यादव ने योगी के लिए मांगा वोट, जानें पूरा मामला


गोरखपुर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मे रबा रि हमें सुरक्षा मिल गई है. हमारी बेटियां सुरक्षित हो गई है. इससे ज़्यादा हमें और क्या चाहिए. हम सुरक्षित है तो स्वयं कुछ भी करने का सामर्थ्य रखते हैं.


इसे भी पढ़ें- सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की खबर झूठी, जानिए क्या है सच्चाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.