MY Vote MY CM: 'शिवसेना के भविष्य' का चुनावी भविष्य क्या है?

शिवसेना के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे की राजनीतिक रणनीति को समझने पर साफ हो जाता है कि वो ना केवल शिवसेना के लिए वोटों का गणित बदलना चाहते हैं बल्कि वो सिलसिलेवार ढंग से शिवसेना की छवि को भी बदलने में लगे हुए हैं.  वो बीजेपी की तर्ज पर ही आगे बढ़कर शिवसेना को एक बड़ी और बहुआयामी पार्टी बनाना चाह रहे हैं.

मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की उम्मीदवारी की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है.वर्ली में शिवसेना का ऐतिहासिक तौर पर दबदबा रहा है.इसलिए शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता इस बात पर ज्यादा जोर दे रहे हैं कि वर्ली में असली चुनौती इस बार जीत के अंतर को बढ़ाने की है.

ट्रेंडिंग विडोज़