STATE OF STATES: सावरकर की धरती पर मोदी

महाराष्ट्र बीजेपी अपने संकल्प पत्र में वीर सावरकर और ज्योतिबा फुले को भारत रत्न दिलाने का वादा पहले ही कर चुकी है. लेकिन पीएम मोदी ने वीर सावरकर और ज्योतिबा फुले के जरिये महाराष्ट्र के सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश की है. वीर सावरकर को भारत रत्न दिलाने का वादा कर बीजेपी ने एक ओर जहां मराठी अस्मिता का दांव खेला है. तो ज्योतिबा फुले का नाम भारत रत्न के लिए आगे कर बीजेपी ने दतिल वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र में एक के बाद एक तीन चुनावी रैलियां की. हर रैली में पीएम मोदी कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर बरसे. लेकिन पीएम मोदी ने अकोला की रैली में महाराष्ट्र की सियासी बिसात पर अपना सबसे बड़ा दांव चला. पीएम मोदी ने अपने भाषण में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के साथ-साथ वीर सावरकर और ज्योतिबा फुले का जिक्र कर एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की.

ट्रेंडिंग विडोज़