`मेट्रोमैन` श्रीधरन केरल में होंगे भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार? जानिए सच
क्या मेट्रोमैन ई श्रीधरन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केरल में मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बना दिया है? केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद वो अपनी बात से पलट गए.
नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने गुरुवार को कहा कि हाल ही पार्टी में शामिल हुए ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन केरल विधानसभा चुनाव में उसके (पार्टी के) मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दे दी.
वी मुरलीधरन ने दी सफाई
ई. श्रीधरन को लेकर दिए बयान पर वी मुरलीधरन ने कहा कि 'मैं जो बताना चाहता था वह यह था कि मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से मुझे पता चला कि पार्टी ने यह घोषणा की है. बाद में, मैंने पार्टी प्रमुख के साथ क्रॉस-चेक किया, जिन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.'
इससे पहले अपने बयान में मुरलीधरन ने कहा था कि 'केरल में भाजपा ई श्रीधरन जी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करके केरल चुनाव लड़ेगी. हम केरल के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुखी शासन प्रदान करने के लिए माकपा और कांग्रेस को हराएंगे.'
विधानसभा चुनाव में श्रीधरन के नेतृत्व संबंधी उनका सोशल मीडिया पोस्ट आने से कुछ ही घंटे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि था कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से श्रीधरन को राजग के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का अनुरोध किया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'यदि NDA को मेट्रोमैन के नेतृत्व में राज्य में शासन का अवसर मिलता है तो हमें विश्वास है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन केरल में दस गुणा ताकत के साथ विकास कार्यों को लागू करेंगे.'
उन्होंने अपने नेतृत्व में निकाली गयी ‘विजय यात्रा’ के तहत आयोजित बैठक में कहा, 'उन्होंने पांच महीने में यह परियोजना बिना किसी भ्रष्टाचार के पूरा की. यही वजह है कि हमने श्रीधरन एवं अपने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया है कि उन्हें राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए.'
इसे भी पढ़ें- Bengal Election 2021: कोलकाता को ममता के पोस्टरों से पाटने की तैयारी में TMC
यह पहली बार है कि पार्टी ने संकेत दिया कि श्रीधरन राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. श्रीधरन भाजपा के टिकट पर छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि डीएमआरसी के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा देने के बाद वह नामांकन पत्र भरेंगे.'
इसे भी पढ़ें- Bengal: 4 साल पहले दीदी ने निकाली थी 30 हजार शिक्षकों की भर्ती, अभी तक नहीं मिली नौकरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.