नई दिल्ली: सिनेमा समाज का आईना होता है. फिल्मों के द्वारा समाज के कई मुद्दों को देश के कोने-कोने से तक पहुंचाया जाता है. देश के इतिहास के बारे में युवाओं को फिल्मों के माध्यम के द्वारा पता चलता है. साल 2020 दिल्ली दंगे हर किसी को याद होंगे. साल 2020 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध के बीच दिल्ली में हुए दंगे पर आधारित फिल्म तैयार है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में दिल्ली के 12 घंटों की तमाम घटनाक्रम के बारे में बताएंगी. फिल्म में 24 फरवरी की घटना दिखाई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2020 दिल्ली का पोस्टर जारी 
2020 दिल्ली फिल्म में दिल्ली का दंगा और पूरा विरोध कैसे हुए इसके बारे में दिखाया जाएगा. फिल्म को निर्माण मिडास चट बैनर तले बनाया गया है. कंट्रीबॉय फिल्म्स और विजुअल बर्ड्स स्टूडियो ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म का पहला लुक शेयर किया गया है. 


इंदौर में होगी शूटिंग 
2020 दिल्ली फिल्म की शूटिंग इंदौर में शूट किया जाएगा. यह एक फीचर फिल्म होगी. फिल्म में दो लोगों की कहानी को दिखाया जाएगा को एक दिन एक जगह फंस जाते हैं. फिल्म में थ्रिलर का भरपूर डोज होगा. 


एक टेक में शूट होगी फिल्म 
विजुअल बर्ड्स के सीईओ, निदेशक देवेंद्र मालवीय का कहना है कि वह फिल्म को एक टेक में बनानएंगे. फिल्म को बिना किसी कट के तैयार किया जाएगा. यह एक कठिन प्रक्रिया है लेकिन पूरी टीम तैयार है. बता दें कि साल 1917 में हॉलीवुड फिल्म बर्डमैन को एक टेक तकनीक का इस्तेमाल कर बनाया गया था. वन टेक तकनीक काफी जटिल और महंगी है. 


इसे भी पढ़ें: 80 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन के खोला फिटनेस का राज, मछली को बताई पसंदीदा डिश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.