नई दिल्ली: वर्ष 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने कई सालों से फिल्मी दुनिया से दूरी बना रखी हैं. पहली ही फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था. इसके बाद जैसे रातों-रात वह लोगों की पसंदीदा अदाकारा बन गई थीं. हालांकि, उन्हें एक ऐसे हादसे का सामना करना पड़ा जिसने उनकी पूरी जिंदगी ही पलट दी.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अनु
आज अनु बेशक फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अनु ने इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) में अपनी वीडियोज शेयर की हैं. इसमें उन्होंने पुराने बुरे दिनों को याद किया है, साथ ही उन्होंने यहां लोगों को बताया है कि कैसे मुश्किलों का सामना करना चाहिए. अनु ने इन वीडियोज में अपने एक्सिडेंट के दिनों को भी याद किया है.
अनु ने दी योग करने की सलाह
उन्होंने कहा, "मैं अपनी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजरी हूं जो बहुत ही कठिन थे, जहां बीमारी थी, तकलीफें थी और कुछ भी ठीक नहीं हो पा रहा था. हालांकि, सभी को कभी न कभी ऐसे मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है, जहां हर चीज बेहद मुश्किल हो जाती है. मैं चाहूंगी कि ऐसे दौर में आप मेडिटेशन जरूर करें."
अभिनेत्री ने आगे कहा कि जब कुछ काम नहीं आता तो मेडिटेशन से बहुत मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि इसी के जरिए उन्होंने भी खुद को बड़ी परेशानियों से बाहर निकाला था.
3 सालों तक याद्दाश्त खो चुकी थीं अनु
बता दें कि वर्ष 1999 में हुए एक हादसे के बाद अनु अग्रवाल कोमा में चली गई थीं. एक महीने बाद उन्हें होश आया और तब तक उनकी पूरी जिंदगी बदल चुकी थी. उन्हें इस भयानक एक्सिडेंट से बाहर आने में कई साल लग गए. 3 सालों तक वह अपनी याद्दाश्त भी खो चुकी थीं. तब तक उनका फिल्मी करियर भी बर्बाद हो गया था.
कभी नहीं हारीं अनु
हालंकि, इन मुश्किलों के बावजूद अनु कभी नहीं हारी. उन्होंने अपनी सोच को सकात्मक बनाए रखा और जिंदगी में आगे बढ़ती चली गईं.
अनु को पिछले बार 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ' में देखा गया था. अपने करियर में वह सिर्फ 9 फिल्मों का हिस्सा बनीं.
ये भी पढ़ें- Happy Birthday: वो खूबसूरत अदाकारा जिसने शूटिंग के दौरान खो दी अपनी एक आंख, बेहद दर्दनाक हुई थी मौत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.