अबू आजमी की बहू Ayesha Takia क्यों नहीं पहनती लेदर जैकट

वांटेड गर्ल आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने महज 23 साल की उम्र में अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी कर फिल्मों से दूरी बना ली है. आइए जानते हैं आयशा से जुड़ी कई दिलचस्प बातें.  

Written by - Vineeta Kumari | Last Updated : Apr 9, 2021, 04:37 PM IST
  • समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे से आयशा ने रचाई शादी
  • वेजिटेरियन जीवन का करती हैं पालन, नहीं पहनती लेदर से बनी चीजें
अबू आजमी की बहू Ayesha Takia क्यों नहीं पहनती लेदर जैकट

नई दिल्ली: आयशा टाकिया (Ayesha Takia) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थी. आयशा शादी के बाद से फिल्मों से दूर है लेकिन एक छोटे से फिल्मी सफर में ही आयशा ने कई हिट फिल्में दी. आयशा का जन्म 10 अप्रैल, 1986 को मुंबई में हुआ. 

आयशा (Ayesha Takia Details) ने महज 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और कुछ ही दिन में आयशा को एक मिल्क ब्रांड ने अपना ब्रांड अंबेसडर बना लिया. 15 साल की उम्र में ही आयशा को बॉलीवुड से पहली फिल्म का ऑफर मिल गया. यह फिल्म थी सोचा न था. 

एक्ट्रेस (Ayesha Takia Lesser known facts) इस फिल्म में अभय देओल (Abhay Deol) के अपोजिट थी लेकिन इस फिल्म को बनाने में तीन साल लग गए. इससे पहले आयशा को दूसरी फिल्म टार्जन मिल गई और वह पहली फिल्म से पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.

ये भी पढ़ें-'ब्यूटी विद ब्रेन' का सही उदाहरण है महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता.

आयशा (Ayesha Takia Photo) की इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और वत्सल सेठ नजर आए थे लेकिन एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया. और अपनी पहली ही फिल्म के लिए आयशा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस से नवाजा गया. उसके बाद आयशा को लगातार कई फिल्में मिलती चली गई.

लेदर जैकेट नहीं पहनती आयशा
आयशा टाकिया शाकाहारी हैं. वह वेजिटेरियन जीवनशैली को इस तरह से पालन करती हैं कि वह लैदर जैकेट भी नहीं पहनती. यहां तक कि आयशा मुंबई में एक वेजिटेरियन रेस्टोरेंट खोलने जा रही है. जिसका नाम द प्लांट रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-...जब रेखा की मांग में सिंदूर देख अपने आंसू नहीं रोक पाई जया बच्चन, हर कोई था हैरान.

23 साल की उम्र में रचाई शादी
आयशा (Ayesha Takia Biography) ने टार्जन के बाद पाठशाल, डोर, दिल मांगे मोर, फूल एन फाइनल, शादी नंबर 1, शादी से पहले, सलाम ए इश्क जैसी कई फिल्में दी. लेकिन महज 23 साल की उम्र में आयशा ने 1 मार्च 2009 को मुंबई में अपने ब्वॉयफ्रेंड फरहान आजमी (Farhan Azmi) के साथ शादी रचाई.

शादी से पहले आयशा और फरहान ने करीब 4 साल तक डेट किया था. फरहान समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अबू आजमी के बेटे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी से खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

ससुर के बयान को बताया था शर्मनाक
बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी की घटना पर सपा नेता अबू आजमी (abu azmi) ने विवादित बयान दिया था. अबू ने लड़कियों को चीनी और पेट्रोल की संज्ञा दिया और कहा कि जहां चीनी होगी, चींटियां तो आएंगी ही. उन्हें इन्विटेशन की जरूरत ही नहीं है. जहां पेट्रोल है, वहां आग तो होगी ही.

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अबू को खूब ट्रोल किया गया था जिस पर उनकी बहू आयशा ने भी कमेंट किया. आयशा ने अपने ससुर के इस बयान को शर्मनाक बताया था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़