नई दिल्ली: हाल ही में आयोजित किए गए फ्रेंच ऑस्कर सेरेमनी (French Oscar Ceremony) में इस बार काफी हंगामा देखने को मिला है. दरअसल, इवेंट में बीते शुक्रवार को तब लोग हैरान रह गए जब मशहूर अदाकारा कोरिन मासेरियो (Corinne Masiero) ने अचानक से स्टेज पर अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए. 57 वर्षीय अभिनेत्री की इस हरकत से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गधे की कॉस्ट्यूम में पहुंची थीं अभिनेत्री


कोरिन गधे जैसे दिखना वाला कॉस्ट्यूम पहनकर मंच पर पहुंची थी. इस ड्रेस पर और उनके पूरे शरीर पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे. उन्हें इस हाल में देखकर हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया.



इसके बाद लोग कुछ भी समझ पाते इससे पहले ही अभिनेत्री ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टेज पर अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और नेकेड हो गईं.


ये भी पढ़ें- हनी सिंह के साथ डांस करते हुए उर्वशी रौतेला हुईं Oops मूमेंट का शिकार, खिसकी ड्रेस


इस वजह से कोरिन ने किया विरोध


दरअसल, पिछले तीन महीनों से कोरोना वायरस के कारण फ्रांस में सिनेमाघरों को बंद किया हुआ है. अब अभिनेत्री सरकार के इस फैसले से बेहद नाराज हो गई हैं. उनका कहना है कि कोरोना काल में सरकार को कला से जुडे़ लोगों का समर्थन करना चाहिए.


कोरिन को किया था आमंत्रित


बता दें कि कोरिन मासेरियो को स्टेज पर बेस्ट कॉस्टेयूम अवॉर्ड देने के लिए बुलाया गया है. इसी दौरान उन्होंने स्टेज पर आकर अपने कपडे़ उतारने शुरू कर गिए और सभी को हैरत में डाल दिया. उनके शरीर पर लिखा था, 'नो कल्चर, नो फ्यूचर. (कल्चर नहीं, भविष्य नहीं).'


प्रधानमंत्री से किया निवेदन


इसके अलावा कोरिन ने फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स (PM Jean Castex) से निवेदन करते हुए अपनी पीठ पर भी एक संदेश लिखा था.



उन्होंने फ्रेंच भाषा में लिखा, 'हमें हमारा कल्चर वापिस दो जीन.' सिर्फ ही कोरिन ही नहीं, बल्कि उनके साथ इस फंक्शन में मौजूद अन्य कलाकारों और निर्माता-निर्देशकों ने भी सरकार से यही मांग की.


ये भी पढ़ें- Birthday Special: आज करोड़ों रुपयों में खेलने वाले रोहित शेट्टी कभी करते थे एक्ट्रेस की साड़ियां प्रेस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.