ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी आदिपुरुष, 80 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर सकती है प्रभास और कृति की फिल्म
Adipurush Box Office: आदिपुरुष 2023 की सबसे बड़ी रिलीज फिल्म है. फिल्म 16 जून को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से काफी आलोचना हुई है. लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने जबरदस्त एडवांस बुकिंग की है.
नई दिल्ली: प्रभास अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है. कुछ व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 80 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है. खबरों के अनुसार, फिल्म 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है.
तीन लाख से अधिक बुकिंग हुई
‘आदिपुरुष’ फिल्म शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निर्माण कंपनी ‘टी-सीरीज’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे कलाकार भी हैं. ‘पीवीआर आईएनओएक्स लिमिटेड कंपनी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गौतम दत्ता ने कहा कि ‘‘ पहले सप्ताहांत के लिए तीन लाख से अधिक बुकिंग’’ हो चुकी है.
पहले दिन 80 करोड़ की कर सकती है कमाई
यह इस तिमाही की बड़ी फिल्मों में से एक होगी. यह सबसे अधिक तेलुगू और हिंदी में कमाई करेगी.. प्रभास दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय हैं, उन्हें उत्तरी क्षेत्र में भी पसंद किया जाता है. यह देखते हुए लगता है कि फिल्म को एक विशाल ‘ओपनिंग’ मिल सकती है.’’ दत्ता ने बताया कि फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन ‘‘ करीब 80 से 85 करोड़ रुपये’’ की कमाई कर सकती है. उन्होंने कहा कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जैसी शाहरुख खान अभिनीत ‘पठान’ को मिली थी. दत्ता ने कहा, ‘‘ सप्ताहांत में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हम फिल्म के 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद कर रहे हैं....’’
पठान के बराबर होगी बुकिंग
प्रदर्शक एवं वितरक सनी चंद्रमणि ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ की अग्रिम बुकिंग ‘पठान’ के बराबर ही है. उन्होंने से कहा, ‘‘ अग्रिम ‘बुकिंग’ काफी अच्छी है... यह उतनी ही है जैसी किसी बड़ी फिल्म के लिए होती है.. जैसी ‘पठान’ की थी. हमें उम्मीद है कि रिलीज के पहले दिन फिल्म हिंदी भाषा में 25 करोड़ और सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 80 से 100 करोड़ रुपये की कमाई करेगी.’’ गुजरात के राजकोट शहर के वितरक अजय बगदाई ने भी फिल्म के सप्ताहांत में ‘‘200 करोड़ रुपये’’ का व्यवसाय करने का अनुमान लगाया है.
इसे भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के लिए तमन्ना भाटिया ने तोड़ा 18 साल पुराना No Kiss Rule
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप