नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने अपने अब तक के लंबे फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्मों को दर्शकों के सामने पेश किया है.ऐसे में आज वह दुनिया भर में एक खास लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं.
मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा (Yash Chopra) के बेटे आदित्य (Aditya Chopra) का जन्म 21 मई 1971 को हुआ था. शुक्रवार को वह अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर उन्हें पूरी दुनिया में मौजूद फैंस ढ़ेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सिर्फ 23 साल की उम्र में दी थी आइकॉनिक फिल्म
आदित्य चोपड़ा ने हमेशा लीक से हटकर फिल्में बनाई हैं, जिनकी चर्चा अक्सर की जाती है. इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी बहुत कम ही ऐसा हुआ है जब उन्होंने कैमरा के सामने आकर मीडिया से बात की हो. वह अपनी बातें अपनी फिल्मों के जरिए बेहद खूबसूरती के साथ पूरी दुनिया के सामने रखते हैं.
वह सिर्फ 18 साल के साथ के थे जब उन्होंने अपने पिता यश चोपड़ा के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया था. उन्होंने 23 साल की उम्र में आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का निर्देशन किया था.
कम ही किसी इंटरव्यू में दिखे आदित्य
वैसे, इतनी सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बावजूद उनका कभी कैमरे के सामने न आने की भी एक ऐसी वजह है जिसे जानकर लोग हैरान रह जाएंगे. इसी कारण वह कभी किसी इंटरव्यू या प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं बनते.
शायद ही कोई इस बात से वाकिफ होगा कि आदित्य एक बीमारी से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से वह हमेशा कैमरा और मीडिया से दूर भागते हैं.
आदित्य को है एक बीमारी
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य एंटी सोशल पर्सनलिटी डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपने काम के लिए सराहना तो हासिल करना चाहता है, लेकिन वह भीड़ का सामना भी नहीं कर पाता. यही कारण है कि आदित्य अपने सामने कैमरा और मीडिया को देखते ही तुरंत वहां से निकल जाते है.
निजी जिंदगी में बातूनी हैं आदित्य
कहते हैं कि निजी जिंदगी में आदित्य बहुत बातूनी हैं. उन्हें कई बार फोन पर घंटों तक अपने करीबी लोगों से बातें करते देखा जा चुका है.
इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा (priyanka Chopra) और कारण जौहर (Karan Johar) को आदित्य के सबसे करीबी दोस्त माना जाता है.
यह भी पढ़िएः कंगना रनौत हुईं इस एक्ट्रेस की दीवानी, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.