नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि वे विविध फिल्मों में काम करना चाहते हैं, लेकिन ये फिल्म पारिवारिक होनी चाहिए, जिन्हें हर कोई बिना किसी झिझक के देख सके. खिलाड़ी कुमार ने समाचार एजेंसी 'पीटीआई-भाषा' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 'मैं अलग-अलग तरह की फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहता हूं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक तरह की छवि में बंधना अक्षय को पसंद नहीं


उन्होंने आगे कहा कि 'मैं किसी एक तरह की छवि में बंधना नहीं चाहता, लेकिन मैं एक चीज सुनिश्चित करूंगा कि मैं जो फिल्में करूं, वे पारिवारिक मनोरंजन हों.'


इसके साथ ही एक्टर अक्षय कुमार ने बताया कि वह कभी भी 'घिनौनी' फिल्मों से नहीं जुड़ना चाहेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं किसी ‘घिनौनी’ फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता. भले ही वह फिल्म साइको-थ्रिलर हो या सामाजिक घटना पर आधारित, उसे पूरा परिवार बिना किसी झिझक के देख सके. मैं इस बात का ख्याल रखता हूं कि फिल्म का संदेश और व्यावसायिक पहलू ऐसा हो जो पारिवारिक दर्शकों का मनोरंजन करे.'


आने वाली है अक्षय कुमार की पारिवारिक फिल्म


अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'रक्षा बंधन' एक पारिवारिक फिल्म है. इससे पहले वह 'अतरंगी रे', 'सूर्यवंशी', 'गुड न्यूज' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.


अक्षय ने कहा कि 'रक्षा बंधन' 'समाज और हमारे परिवारों के लिए' एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जो भाई-बहनों के रिश्ते के बारे में है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार मिठाई की दुकान के मालिक राजू की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी चार बहनों की शादी के लिए संघर्ष करता है.


फिल्म में कुमार की बहनों की भूमिका सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत ने निभाई है. कुमार ने इस फिल्म को अपनी बहन अल्का को समर्पित किया है. अल्का फिल्म में सह-निर्माता हैं. कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसी दिन आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' भी रिलीज होगी.


इसे भी पढ़ें- Elli Avram Bold Photos: एली अवराम ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, समुद्र किनारे हुईं बेबाक



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.