Prithviraj: भारी विरोध के बाद मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, बदला जाएगा अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का नाम

अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है, लेकिन रिलीज से पहले फिल्म को लेकर करणी सेना की ओर से विरोध जताया गया था. करणी सेना ने यशराज स्टूडियो (Yashraj Studio) से फिल्म का नाम बदलने की मांग की थी. अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल चेंज कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2022, 07:39 PM IST
  • अक्षय की फिल्म का नाम अब होगा 'सम्राट पृथ्वीराज'
  • यशराज स्टूडियो ने मानी करणी सेना की ये बड़ी मांग
Prithviraj: भारी विरोध के बाद मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, बदला जाएगा अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का नाम

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले काफी वक्त से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) को लेकर चर्चा में हैं. इसी फिल्म से मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकीं मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फैंस लंबे समय से उनकी इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं. 

मेकर्स ने चेंज किया फिल्म का नाम 

अक्षय की ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, लेकिन अपनी रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर करणी सेना की ओर से विरोध जताया गया था. दरअसल, करणी सेना ने यशराज स्टूडियो (Yashraj Studio) से फिल्म का नाम बदलने की मांग की थी. अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल चेंज कर दिया है.

यशराज स्टूडियो ने मांगी करणी सेना की मांग  

फिल्म निमार्ता ने शुक्रवार को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है. यशराज स्टूडियो ने करणी सेना की बात मान ली है और फिल्म का नाम बदलने का फैसला कर लिया है.

इस हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म का टाइटल अब चेंज कर 'पृथ्वीराज' से 'सम्राट पृथ्वीराज' कर दिया गया है. 

रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है फिल्म

श्री राजपूत करणी सेना के टाइटल को लेकर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) फाइल करने के बाद मेकर्स ने यह फैसला लिया है. इससे पहले एक गुर्जर महासभा ने यह दावा किया था कि पृथ्वीराज चौहान एक राजपूत नहीं बल्कि गुर्जर राजा थे. बता दें कि आज यानी शुक्रवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने यशराज स्टूडियोज के सीईओ अक्षय विधानी से एक बार फिर से मुलाकात की थी. 

3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 

कई मुलाकातों के बाद करणी सेना की बात मान ली गई है और इस संबंध में एक लेटर भी करणी सेना को सौंपा गया है. बता दें कि ये फिल्म 3 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और मानव विज मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुआ सनी लियोन का बोल्ड लुक, हॉटनेस दिखाने के लिए पहना इतना रिवीलिंग गाउन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़