नई दिल्ली: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने संजय लीला भंसाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) से काफी तारीफें लूटी हैं. फिल्म में आलिया ने एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है. हाल में ही इस फिल्म से जुड़ी एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के कराची में स्थित एक रेस्टोरेंट ने अपने एडवाटाइजमेंट के लिए किया है. रेस्टोरेंट की ये हरकत लोगों को रास नहीं आ रही है, जिसके बाद वह काफी ट्रोल किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तानी रेस्टोरेंट की घटिया हरकत


पाकिस्तानी होटल ने बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सीन चोरी कर लिया है. जिसका यूज वह अपने रेस्टोरेंट के विज्ञापन में कर रहा है. इतना ही नहीं सीन के जरिए मर्दों को स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना की जा रही है. 


वीडियो में क्या दिखाया गया


वीडियो क्लिप में आलिया भट्ट कोठे की चौखट पर खड़ी रहती हैं, और ग्राहकों को रिझाने के लिए हाथ से इशारे कर उन्हें बुलाती हैं.



इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट की तस्वीर पोस्ट करके उन्होंने लिखा- 'अरे लोगों, इतना दिल पर क्यों ले लिया', 'मूवी करे तो आग, रेस्टोरेंट करे तो पाप?'. पोस्ट में आगे लिखा गया कि, 'यह सिर्फ एक कंसेप्ट है. हम किसी को आहत नहीं करना चाहते थे.



ये भी पढ़े- Pavitra Punia की मांग में किसके नाम का सिंदूर, क्या गुपचुप कर ली शादी?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.