Allu Arjun Fans Reactions: संध्या थिएटर (हैदराबाद) भगदड़ मामले में पुष्पा 2 अभिनेता अल्लू अर्जुन की 'गिरफ्तारी' के बाद प्रशंसक और नेटिजन्स सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल,  थिएटर में 35 वर्षीय एक मां की जान चली गई थी और उनके बेटे की हालत गंभीर हो गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब फैंस ने कहा कि वे तेलुगु अभिनेता को देखने आए  थे और कहा कि मामले में अभिनेता को गिरफ्तार करना 'अनुचित' है. इंटरनेट पर कई पोस्ट की बाढ़ आ गई, प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भगदड़ और दुर्भाग्यपूर्ण परिणामों के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराना 'हास्यास्पद' था.


एक ने लिखा, 'अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराना हास्यास्पद है, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल है, यह उनकी गलती है, जश्न मनाने के लिए भीड़ जुटना आम बात है, लेकिन यह पुलिस और परिवार की गलती है कि उन्होंने अपनी जान जोखिम में डाली.  एक अन्य ने लिखा, 'अल्लू अर्जुन का इन मौतों से क्या लेना-देना है, वास्तव में उन्हें दोषी ठहराना बहुत बेवकूफी है.'


एक ने कहा- आर्मी की जरूरत है
वहीं कई फैन्स अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से गुस्से में आ गए हैं. एक यूजर ने X पर पोस्ट किया, 'स्कूलों में छुट्टी कर दो. जल्द से जल्द आर्मी की जरूरत है.'


 



हालांकि, कुछ लोगों ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने के लिए पुलिस बल की प्रशंसा की और यह साबित किया कि कानून हर भारतीय नागरिक के लिए समान है. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा, 'पुलिस का अच्छा फैसला, वह भले ही एक स्टार हो लेकिन वह एक मौत के लिए जिम्मेदार हैं.'


बता दें कि शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया और संध्या थिएटर भगदड़ मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस के पास ले गई.


ये भी पढ़ें- Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन को कितने साल की जेल हो सकती है? जानें- पुलिस ने किन धाराओं में केस दर्ज किया


ये भी पढ़ें- Allu Arjun arrested: अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, हैदराबाद में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसे का केस था दर्ज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.