पिता की कविता का पाठ कर अमिताभ बच्चन ने कोविड योद्धाओं को यूं किया प्रोत्साहित

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मंगलवार को भारत में घातक कोरोनावायरस की दूसरी लहर से लड़ रहे कोविड योद्धाओं को सोशल मीडिया पर प्रोत्साहित किया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2021, 05:35 PM IST
  • कोरोना वायरस के लिए अमिताभ ने किया पाठ
  • ट्विटर पर शेयर कर लिखा हम जीतेंगे
पिता की कविता का पाठ कर अमिताभ बच्चन ने कोविड योद्धाओं को यूं किया प्रोत्साहित

मुंबई: पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. तो कुछ ऐसे भी लोग है जो इससे डरे हुए हैं तो हमारे कोविड योद्धा भी हैं जो डट कर इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मंगलवार को भारत में घातक कोरोनावायरस की दूसरी लहर से लड़ रहे कोविड योद्धाओं को सोशल मीडिया पर प्रोत्साहित किया. 

बिग बी (Amitabh Bachchan Tweet) ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह अपने पिता दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई एक हिंदी कविता का पाठ कर रहे हैं. इसके साथ ही अमिताभ ने कैप्शन में लिखा है हम जीतेंगे.

ये भी पढ़ें-शादीशुदा होने के बाद जब किरण और अनुपम खेर को हुआ प्यार, तलाक लेकर रचाई शादी.

कविता एक व्यक्ति को एक युद्ध के दौरान कभी हार न मानने, अपनी पूरी ताकत से लड़ने और बीच में कभी न झुकने या रोकने के लिए प्रोत्साहित करती है. कविता का पाठ करने के बाद बच्चन वीडियो में कहते हैं मेरे पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखे गए ये शब्द एक स्पष्ट आह्वान है, जो हमें कभी हार न मानने की याद दिलाता है.

वे उस समय लिखे गए थे जब देश एक अलग संकट और चुनौती का सामना कर रहा था. लेकिन आज भी वे प्रतिध्वनित करते हैं. मेरा मानना है कि ये शब्द कोविड योद्धाओं की भावना का जश्न मनाते हैं.

ये भी पढ़ें-राखी ने सलमान खान और सोनू सूद को देश का पीएम बनाए जाने की कही बात, वीडियो वायरल.

हमारे फ्रंटलाइन कार्यकर्ता जो हम सभी जानते हैं, हम सभी के लिए इतना बलिदान कर रहे हैं. यह समय है कि हम उनका समर्थन करें और कोविड के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद करें. यह हमारी लड़ाई है. हम सभी जो भी कर सकते हैं उसमें योगदान दें. हम सभी को भारत के लिए एकजुट होना चाहिए.

उनका संदेश ऐसे समय में आया है जब राष्ट्र हर दिन पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या और महामारी का सामना कर रहे कई राज्यों के साथ महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़