नई दिल्ली Animal Box Office Collection Day 9: एक्शन फिल्म ‘एनिमल’ ने गत नौ दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 660 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी. रणबीर कपूर अभिनीत और संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित ‘एनिमल’ को एक दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड और मलयालम में रिलीज की गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

660.89 करोड़ रुपये की कमाई



निर्माता घराने टी सीरिज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘एनिमल’ की कमाई साझा की. इसके मुताबिक फिल्म ने पूरी दुनिया में 660.89 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रशमिका मंदान्ना, तृप्ति दिमरी, सुरेश ओबराय और प्रेम चोपड़ा ने भूमिका निभाई है. 


रणबीर कपूर के काम ने जीता दिल 
रणबीर कपूर की फिल्म एनिम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिल्म में रणबीर कपूर के खुखार अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है. रणबीर के साथ-साथ 


कई भाषा में रिलीज 
फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई.  फिल्म को उसकी रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने 'ए' प्रमाण पत्र दिया था. टी-सीरिज ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''सफलता की नई इबारत लिखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें- संगीत सेरेमनी में Sanya Malhotra ने ढाया कहर, शाहरुख खान के इस गाने पर जमकर थिरकीं एक्ट्रेस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.