नई दिल्ली: टीवी का लोकप्रिय शो 'अनुपमा' (Anupama) इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. काफी कम वक्त में ही इस शो ने दर्शकों के बीच में एक खास जगह बना ली है. आज फैंस इस शो से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. पिछले कुछ समय में TRP की रेस में भी ये सबसे आगे है. इस शो का हर कलाकार अपने आप में बेहद खास है. दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए इन्हें शानदार फीस भी दी जाती है. तो चलिए आज जानते है 'अनुपमा' के कलाकारों की एक दिन की फीस.
रुपाली गांगुली (अनुपमा)
अनुपमा के रोल में नजर आ रहीं रुपाली ने इस भूमिका को इतनी खूबसूरती से निभाया है हर कोई उनका फैन बन गया है. अनपढ़ होने के बावजूद अनुपमा ने एक अच्छी मां, पत्नी और बहू के रूप में अपने परिवार को बखूबी संभाला है.
रुपाली को अपने इस किरदार के लिए एक एपिसोड के 60 हजार रुपये फीस के तौर पर मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' के सेट पर लीड स्टार्स सहित कई लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, अब इस तरह आगे बढ़ेगी कहानी
सुधांशु पांडे (वनराज शाह)
अनुपमा के पति वनराज शाह के रोल में दिखाई दे रहे एक्टर सुधांशु का अभिनय भी तारीफ के काबिल है. बेशक उनका किरकर कुछ लोगों को गुस्सा दिलाता हो, लेकिन यही तो उनके किरदार की सफलता है.
सुधांशु को इस रोल के लिए हर एपिसोड के 50 हजार रुपये मिलते है.
मदालसा शर्मा (काव्या अनिरुद्ध गांधी)
काव्य के रोल में नजर आ रही मदालसा का किरदार भी काफी दिलचस्प है. शो में उन्हें वनराज के साथ ऑफिस में काम करने वाली एक कर्मचारी और उनके लव इंटरेस्ट के रूप में देखा जा रहा है.
मदालसा के ऐसे शेड्स दिखाए गए हैं जो दर्शकों को पसंद भी आ रहे हैं. बता दें मदालसा को एक एपिसोड के लिए 30 हजार रुपये फीस लेती हैं.
पारस कलनावत (समर वनराज शाह)
पारस को इस शो में वनराज और अनुपमा के छोटे बेटे के रोल में देखा जा रहा है. जो बहुत बिंदास रहता है और हमेशा अपनी मां के सपोर्ट में खड़ा होता है.
पारस को शो में एक एपिसोड के लिए 35 हजार रुपये मिलते हैं.
आशिष मेहरोत्रा (परितोष शाह)
वनराज और अनुपमा के बडे़ बेटे की रोल में दिख रहे आशिष ने भी अपने किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है.
उन्हें एक एपिसोड के 33 हजार रुपये मिलते हैं.
मुस्कान बामने (पाखी शाह)
पाखी की किरदार में दिख रही मुस्कान ने अनुपमा और वनराज की इकलौती बेटी का किरदार निभाया है. जो परिवार में सबसे छोटी है.
इस शो में मुस्कान को एक एपिसोड के लिए 27 हजार रुपये फीस मिलती है.
ये भी पढ़ें- दिव्या भारती की जिंदगी की वो आखिरी रात, आज भी है राज, ये तीन लोग थे साथ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.