Anupama upcoming twist: अनुपमा के जाते ही बरखा ने किया बिजनेस पर कब्जा, शो में आएगा ये ट्विस्ट

Anupama upcoming twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुज के घर छोड़ जाने के बाद अनुपमा भी घर छोड़कर चली जाती है.   

Written by - Shilpa | Last Updated : Mar 26, 2023, 11:27 AM IST
  • बरखा ने किया बिजनेस पर कब्जा
  • अनुपमा से मिलेगा वनराज

ट्रेंडिंग तस्वीरें

Anupama upcoming twist: अनुपमा के जाते ही बरखा ने किया बिजनेस पर कब्जा, शो में आएगा ये ट्विस्ट

नई दिल्ली Anupama upcoming twist: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुज के जाते हैं कि पावर और प्रॉपर्टी की बूखी बरखा अपना असली रंग दिखाती है. बरखा अनुपमा का ऑफिस खाली करने के लिए कहेगी. वह बोलती है कि वह उस केबिन में बैठेगी. पाखी ये बात सुन लेती है जिसके बाद वह बरखा पर भड़क जाती है. आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न्स आपका इंतजार कर रहे हैं. 

पाखी और बरखा में होगी लड़ाई
पाखी बरखा को काफी कुछ बोलती है. वह बरखा को बोलती है कि मां को गए एक दिन भी नहीं हुआ है और अपने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया. पाखी अपनी सास से कहती है कि इस समय मां को ढूंढना चाहिए न कि इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए. बरखा अधिक को बिजनेस में अपने साथ लेने की बात कहती है. वह पाकी और अधिक को बोलती है कि अब से कपाड़िया हाउस में ही रहें. 

भटक रहे है अनुज और अनुपमा 
धीरज और देविका सड़कों पर अनुज और अनुपमा को ढूंढ रहे होते हैं. दोनों को ढूंढने के लिए समर और डिंपी भी उनका साथ देते हैं. लेकिन किसी को भी अनुज और अनुपमा का पता नहीं चल पाता है. 

वनराज फिर अनु को चाहता है पाना 
वनराज काफी खुश होता है. वह चाहता है कि बस काव्या अनिरुद्ध के पास चली जाए ताकि वह फिर से अनुपमा पर डोरे डालकर शाह निवास में उसे वापस ले आए. वनराज चाहता है कि अनुपमा फिर से उसका घर संभालें. वनराज को अभी नहीं पता है कि अनुज के साथ-साथ अनुपमा भी घर छोड़ गई है. 

इसे भी पढ़ें:  साउथ सुपरस्टार जेमिनी ने रेखा को नहीं दिया बेटी का दर्जा, मौत के बाद एक्ट्रेस ने नहीं देखा पिता का चेहरा 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ज़्यादा कहानियां

ट्रेंडिंग न्यूज़