नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर, निर्माता-निर्देशक अरबाज खान (Arbaaz Khan) गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर से जॉर्जिया ने अपनी दिलकश अदाओं का जादू अपने चाहने वालों पर चलाया है.
हॉट लुक में दिखीं जॉर्जिया
हाल ही में जॉर्जिया एंड्रियानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है. इसमें वह गोल्डन गाउन में काफी हॉट दिख रही हैं. इस फोटो में उन्होंने काफी हल्का मेकअप किया हुआ है, इसके अलावा अपने इस लुक को पूरा करने के लिए कानों में छोटी-छोटी गोल्डन बालियां पहनी हुई हैं. इसके अवाला एक्सरसरीज के तौर पर उन्होंने हाथ में सिर्फ एक घड़ी और रिंग पहनी है.
बेहद खूबसूरत दिख रही हैं जॉर्जिया
जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए बालों को खुला छोड़ा है. वह यहां किसी बालकनी में खड़ी हुई लग रही हैं. उनके पीछे ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स और लाइट्स की चकाचौंध दिख रही हैं. जॉर्जिया हमेशा की तरह इस फोटो में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
अब कुछ ही घंटों में जॉर्जिया की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हैं. फैंस इस पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
कई म्यूजिक वीडियोज में दिख चुकी हैं जॉर्जिया
गौरतलब है कि जॉर्जिया एंड्रियानी पिछले काफी वक्त से अरबाज खान के रिलेशनशिप में हैं. दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हुए जाता है. हालांकि, ये कब शादी के बंधन में बंधने वाले इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि जॉर्जिया को कई म्यूजिक वीडियोज में देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- 'Taarak Mehta' की बबीता जी ने घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.