अविका गौर बनने जा रही हैं पत्रकार, फैंस को पसंद आएगा ये अंदाज!

हिन्दी टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौरा इन दिनों अपनी अगली तेलुगु फिल्म 'अमरन इन द सिटी चैप्टर 1' को लेकर चर्चा में है. अब उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2021, 07:06 PM IST
  • अविका गौर तेलुगु फिल्म में नजर आने वाली हैं
  • अविका ने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है
अविका गौर बनने जा रही हैं पत्रकार, फैंस को पसंद आएगा ये अंदाज!

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारी अविका गौर (Avika Gor) ने अपने डेब्यू सीरियल 'बालिका वधू' से दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी कई लोग उन्हें इस शो के ही किरदार आनंदी के नाम से जानते हैं. अविका को इसके बाद भी की शोज में देखा गया है. हालांकि, अब उन्हें तेलुगु फिल्म में देखा जाने वाला है. 

अविका ने शुरू की शूटिंग

हाल ही में अविका ने आदि साई कुमार के साथ फिल्म 'अमरन इन द सिटी चैप्टर 1' की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

अपनी इस फिल्म को लेकर अविका ने कहा, 'मैं शूटिंग के लिए खुश हूं और यह एक प्यारी कहानी है. मैं एक पत्रकार छात्र का किरदार निभा रही हूं, जो एक चेंजमेकर है.'

अविका को पसंद आई स्क्रिप्ट

अविका ने कहा, 'जब मुझे इसकी स्क्रिप्ट सुनाई गई तो मुझे यह बहुत पसंद आई और मैंने इसके लिए तुरंत हां कर दी.' अविका को इस फिल्म में एक पत्रकार छात्र की भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला है.

कोरोना के हालातों पर बोलीं अविका

अविका ने आगे कोरोना के हालातों पर बात करते हुए कहा, 'हम पिछले कुछ महीनों में बहुत कुछ देख चुके हैं. मैं शूट करने के लिए उत्साहित हूं और सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रहीं हूं. टीका लगवाएं और सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें।'

ये भी पढ़ें- क्या नेहा कक्कड़ बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी पर उठे सवाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़