आयुष्मान खुराना ने की 'डॉक्टर जी' बनने की शुरुआत, वायरल हुई फोटो

आयुष्मान खुराना जल्द ही फैंस के सामने 'डॉक्टर जी' के रूप में पेश होने वाले हैं. उन्होंने अब अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. जिसके लिए फैंस में पहले ही उत्सुकता बनी हुई है

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2021, 06:56 PM IST
  • आयुष्मान खुराना ने 'डॉक्टर जी' की शूटिंग शुरू कर दी है
  • शूटिंग शुरू होने की जानकारी खुद अभिनेता ने फैंस को दी
आयुष्मान खुराना ने की 'डॉक्टर जी' बनने की शुरुआत, वायरल हुई फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurran) अपनी अगली फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब अभिनेता ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

कोरोना लहर में आयुष्मान की तीसरी फिल्म

आयुष्मान का कहना है कि महामारी के बीच वह तीसरी फिल्म की शूटिंग करेंगे. आयुष्मान ने हाल ही में सफेद टी-शर्ट पहने हुए इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हमेशा देर से लेकिन इंतजार के लायक.' उन्होंने अपने लुक को राउंड रीडिंग ग्लासेस और एक ब्लैक मास्क के साथ पूरा किया, जिस पर डॉक्टर जी लिखा हुआ है.

आयुष्मान को बेहद पसंद आई स्क्रिप्ट

कैप्शन के लिए आयुष्मान ने लिखा, 'दिन 1 'डॉक्टर जी' यह तीसरी फिल्म है जिसकी मैं महामारी में शूटिंग करूंगा. लेकिन गर्मियां कठिन होंगी. मैंने अब तक पढ़ी सबसे अच्छी स्क्रिप्ट में से एक है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप कर रही हैं.

डॉक्टर के किरदार में दिखेंगे आयुष्मान

अनुभूति इससे पहले ओटीटी के लिए 'अफसोस' और लघु फिल्म 'मोई मरजानी' का भी निर्देशन कर चुकी हैं. गौरतलब है कि 'डॉक्टर जी' कहानी एक कैंपस कॉमेडी-ड्रामा है जिसमें आयुष्मान एक डॉक्टर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- क्या नेहा कक्कड़ बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी पर उठे सवाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़