सुरेखा सीकरी के निधन से शोक में डूबीं 'बालिका वधू' की 'आनंदी', कही ये बात

दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने आज हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन से अब पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. ऐसे में अब उनकी को-एक्ट्रेस रह चुकीं अविका गौर ने भी शोक जताया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2021, 01:52 PM IST
  • शुक्रवार को सुरेखा सीकरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया
  • अविका गौर ने सुरेखा सीकरी के निधन पर शोक जताया है
सुरेखा सीकरी के निधन से शोक में डूबीं 'बालिका वधू' की 'आनंदी', कही ये बात

नई दिल्ली: शुक्रवार 16 जुलाई को इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहा दिया. वह 75 साल की थीं. अब उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और छोटे पर्दे की हस्तियां सदमे में हैं. उन्हें आज भी दर्शक 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) की दादी सा के रूप में जाना जाता है. ऐसे में अब 'बालिका वधु' में आनंदी के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने खुद को खुशकिस्मत कहा है, क्योंकि उन्होंने सुरेखा सीकरी के साथ शुरुआत में ही काम करने का मौका मिला.

सुरेखा सीकरी को मेंटर मानती हैं अविका

शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से अभिनेत्री सुरेखा सिकरी का निधन हो गया है. अविका कहती हैं, 'अपने मेंटर सुरेखा सिकरी जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे काफी दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के महानतम कलाकारों में से एक हैं, वह एक किंवदंती हैं. उन्होंने कलाकारों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है. उनकी याद हमेशा आएगी. RIP. सुरेखा मैम एक प्रेरणा थी, जिन्होंने काफी बेहतरीन ढंग से मार्गदर्शन किया.'

अविका ने सुरेखा सीकरी को कहा प्रेरणा

अविका आगे कहती हैं, 'सुरेखा जी के बारे में क्या कहूं, जिन्होंने हमें रास्ता दिखाया, उस रास्ते पर चलना कैसे है यह सिखाया और यह सब कुछ उन्होंने बेहद शानदार ढंग से किया. वह मेरे जैसे लोगों के लिए एक प्रेरणा रही हैं, जो हर संभव तरीके से उनके जैसा बनने की ख्वाहिश रखते हैं. उनका प्यार और गर्मजोशी बेजोड़ है और उसके जैसा दूसरा कभी कोई नहीं होगा.'

'हमेशा उनकी दुआएं रहेंगी साथ'

अविका के मुताबिक, 'मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे उनके साथ अपना करियर शुरू करने का मौका मिला. यह किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. मुझे पता है कि वह जहां कहीं भी हो, उनकी दुआ हमेशा मुझ पर बनी रहेगी, जो आगे बढ़ने में मेरे लिए मददगार साबित होगा. मैंने उनसे जमीन से जुड़े रहने का गुण सीखा है.'

ये भी पढ़ें- 62 की उम्र में नीना गुप्ता ने दिखाई 16 साल की लड़की जैसी अदाएं, वायरल हुआ वीडियो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़