नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) पर कई बार धुन या म्यूजिक चुराने का आरोप लग चुका है. एक बार फिर अनु सोशल मीडिया पर गाने के धुन को चुराए जाने को लेकर ट्रोल किए जा रहे हैं.
Israel’s national anthem has uncanny resemblance to Mera Mulk Mera Desh Mera Ye Chaman song from Diljale at a lower tempo.
And since Anu Malik was the music director, I am convinced now that he copied even that music too from here. https://t.co/zpgyrovmr5
— Neta Ji (@AapGhumaKeLeL0) August 1, 2021
दरअसल वह (Anu Malik got trolled) अपने किसी नए गाने की वजह से नहीं बल्कि सालों पहले रिलीज किए गए फिल्म दिलजले का सॉन्ग मेरा मुल्क मेरा देश को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. फिल्म के इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया और आज भी सॉन्ग को लोग देशभक्ति से जोड़कर सुनना पसंद करते हैं. इसके बावजूद अनु मलिक ट्रोल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जाह्नवी कपूर ने किया शादी की प्लानिंग का खुलासा, इस जगह पर लेंगी सात फेरे.
बता दें कि जैसे ही ओलंपिक में इजराइल के खिलाड़ी डोल्गोपयात को जिमनास्ट के लिए गोल्ड मेडल मिला उसके थोड़ी देर बाद ही अनु मलिक को ट्रोल किया जाना शुरू हो गया. दरअसल ओलंपिक में जिस भी खिलाड़ी को मेडल मिलता है, उसके देश के सम्मान में उनके देश का नेशनल एंथम बजाया जाता है. ठीक उसी तरह इजराइल के खिलाड़ी के जीतने के बाद वहां का नेशनल एंथम बजाया गया.
ये भी पढ़ें-दोस्त की मेहंदी में पहुंची रिया चक्रवर्ती, फोटो देख नजरें हटा पाना मुश्किल.
Hence proved: Anu Malik saab was at 1996 summer olympics pic.twitter.com/IvQlABqQM4
— Vigilante (@vigil_nte) August 1, 2021
इस एंथम को सुनते ही भारतीयों को कुछ मिलता-जुलता गाना याद आ गया. यह गाना मेरा मुल्क मेरा देश है जिसकी धुन बिलकुल इजराइल के नेशनल एंथम से मिलती-जुलती है. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर अनु मलिक को चोर बता रहे हैं. वहीं कुछ ने उन्हें बहुत पुराना चोर बताया.
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पर अनु मलिक कोई सफाई देते हैं या नहीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.