नई दिल्ली: छोटे पर्दे का स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11)' से एक-एक कर कई कंटेस्टेंट आउट हो चुके हैं. शो अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है. धीरे-धोरे स्टंट को कंटेस्टेंट के लिए और भी ज्यादा कठिन बनाया जा रहा है.



ये टास्क मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से जोखिम भरे होते जा रहे हैं. वहीं फिनाले से ठीक पहले सेमीफाइनल वीक में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) शो से बाहर हो गए, जिसके बाद से उनके फैंस में काफी निराशा देखी जा रही है.


इस हफ्ते शो में खुद को बचाने के लिए टास्क में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को आपस में भिड़ते देखा गया. टास्क से पहले ही बता दिया गया था कि जो भी खिलाड़ी सबसे खराब परफॉर्म करेगा वह सीधा शो से बाहर हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT: शो से आउट हुईं मूस जट्टाना, फिनाले में पहुंचे ये सेलिब्रिटी.


चोट की वजह से अभिनव हुए आउट
शो में कंटेस्टेंट को बास्केटबॉल खेलना था और पांच बॉल प्लेटफॉर्म से उठाकर बास्केट में डालनी थी. परफॉर्म करते हुए विशाल आदित्य सिंह ने सबसे कम समय  6 मिनट 12 सेकेंड लेते हुए टास्क को अपने नाम किया. जिसके बाद श्वेता तिवारी ने इस टास्क को 9 मिनट और 32 सेकेंड में पूरा किया, वहीं अभिनव शुक्ला बॉल डालते उससे पहले ही कोर्ट पर गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें चोट आ गई और वो इस टास्क में परफॉर्म ही नहीं कर सके.


ये भी पढ़ें-इस वजह से लंबे समय तक महिमा चौधरी को अंधेरे में बितानी पड़ी थी जिंदगी.


चोट की वजह से अभिनव को शो से बाहर हो गए. अभिनव के आउट होने के बाद अब शो में दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी, सना मकबूल, वरुण सूद और राहुल वैद्य बचे हुए हैं. बता दें कि इनमें से दिव्यांका पहले ही फिनाले में पहुंच चुकी हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.