नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss) पहले ही दिन से खूब धमाल मचा रहे हैं. शो को शुरू हुए अभी सिर्फ एक सप्ताह ही हुआ है कि और अभी से इसमें काफी विवाद देखने को मिल चुके हैं. वहीं, वीकेंड के वार में घर के सदस्यों को अब होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा एक सदस्य घर से बेघर भी होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साहिल श्रॉफ (Sahil Shroff) का सफर हुआ खत्म


जिस कंटेस्टेंट का सफर पहले ही हफ्ते शो में खत्म होने वाला है, अब उसका नाम भी सामने आ गया है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सप्ताह एक्टर साहिल श्रॉफ शो से बाहर हो जाएंगे.



'बिग बॉस 15' के एक फैन पेज के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि जनता के कम वोट्स की वजह से साहिल शो से बाहर हो गए हैं.


साहिल के फैंस हुए निराश


अब इस खबर को सुनकर साहिल के फैंस थोड़े निराश जरूर हो गए हैं. हालांकि, पिछले कुछ सीजन्स की बात करें तो पहले ही सप्ताह में किसी को एलिमिनेट नहीं किया जाता, बल्कि होस्ट सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स को एक और मौका देते हैं. हालांकि, इस बार क्या होने वाला है इस खुलासा तो वक्त के साथ ही लग पाएगा.


प्रतीक को पड़ेगी जोरदार फटकार


गौरतलब है कि शो में प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को उनके खराब बर्ताव और बिग बॉस के घर में तोड़-फोड़ करने की वजह से सलमान खान से जोरदार फटकार लगेगी. उन्हीं की वजह से शो घर के अन्य सभी सदस्य को नॉमिनेट कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें- पति अभिनव के साथ रोमांटिक मूड में दिखीं रुबीना दिलैक, समुद्र किनारे किया डांस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.