नई दिल्ली: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कुछ वक्त पहले ही अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया था. इस बार वह जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. लेकिन अब यह फिल्म और दिलजीत काफी विवादों में फंसे नजर आने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत की इस फिल्म पर काफी हंगामा खड़ा हो गया है.
सेट पर मचा हंगामा
कहा जा रहा है कि फिल्म के सेट पर भी दिलजीत को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. दरअसल, फिल्म की शूटिंग अमृतसर में चल रही थीं. लेकिन इसी दौरान सिखों के एक ग्रुप ने फिल्म के सेट पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. वह दिलजीत द्वारा जसवंत सिंह खालरा के किरदार को निभाने के खिलाफ है.
शख्स ने दी आत्महत्या की धमकी
खबरों की माने तो, सिखों को लगता है कि दिलजीत इस रोल के मुताबिक पवित्र नहीं हैं. हालांकि, दिलजीत ने उनसे रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वह पूरे भरोसे के साथ जसवंत सिंह का किरदार निभाएंगे. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें विदेशी कहते हुए उनकी बात को मावने से इंकार कर दिया. इसके बाद सेट पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने अभिनेता को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने शूटिंग जारी रखी तो वह आत्महत्या कर लेंगे.
अदालत ने स्पेशल ऑर्डर लेंगे मेकर्स
हंगामे के बाद मेकर्स को आखिरकार शूटिंग रोकनी पड़ी. अब कहा जा रहा है कि मेकर्स कोर्ट का रुख करने का विचार कर रहे हैं. वह अदालत से स्पेशल ऑर्डर लेने की योजना बना रहे हैं, ताकि उन्हें शूटिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और वह जसवंत सिंह की कहानी दर्शकों के सामने रख पाएं. मेकर्स का मानना है जसवंत की कहानी सभी को बहुत प्रेरित करेगी.
दिलजीत ने शेयर किया था पोस्ट
गौरतलब है कि दिलजीत ने सोशल मीडिया पर जसवंत सिंह की पत्नी परमजीत सिंह खालरा का नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बायोपिक परमिशन दी थी.
इसमें लिखा है, 'पिछले कुछ सालों में शहीद जसवंत सिंह खालरा के जीवन और काम पर फिल्म बनाने के लिए कई लोगों ने संपर्क किया, लेकिन ज्यादातर लोग उस फिल्म को बनाने के लिए क्राउड फंडिंग करना चाहते थे जिसका हम हिस्सा नहीं बनना चाहते. इसलिए खालरा फैमिली ने इस प्रोजेक्ट के लिए हनी त्रेहन और टीम को परमिशन देने का फैसला किया जिसमें दिलजीत दोसांझ उनका रोल कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें- 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.