नई दिल्ली: Exclusive!!! Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' के दो धमाकेदार एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके हैं. दूसरे एपिसोड में बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलते नजर आएं है. वहीं घर के सभी लोगों को उन्होंने अजीब-गरीब टास्क देकर घरवालों के बीच भयंकर लड़ाई करवाई है. वहीं आने वाले एपिसोड में आपको घरवालों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी. अगले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की टीवी की बहूओं के बीच जमकर लड़ाई नजर आएंगी.
प्रियंका को मिलेगी सजा
प्रियंका को लगता है कि तीन लोगों द्वारा घर का सारा काम करना उन्हें कुछ खास अच्छा नहीं लगता है. प्रियंका की यह बात सुन बिग बॉस कैप्टन निम्रत को बोलते है कि टीना दत्ता, सौंदर्य और मान्या सिंह में किसी एक की ड्यूटी हटाने को बोलते हैं. इसके बदले प्रियंका को काम करने का आदेश देते हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि निम्रत क्या फैसला लेती है.
साजिद के साथ शालिन की होगी बहस
बिग बॉस 16 में पिछले सीजन के मुकाबले इस बार देखने को मिल रहा है कि बिग बॉस घरवालों को टास्क देकर घरवालों को आपस में लड़वा रहे हैं. आज के एपिसोड में शालिन ने जब साजिद को नॉमिनेट करने के बाद कहा था कि इसे पर्सनल ना लें इसके बाद बिग बॉस ने शालिन को समझाया कि आप अपने गेम साफ खेलें. जिसके बाद अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शालिन साजिद पर अपनी भड़ास निकालते हुए उनसे लड़ते हुए नजर आएंगे. लाफ्टर शो के दौरान साजिद और शालिन के बीच काफी लड़ाई होती है.
टीवी की बहूओं में होगी भिडंत
इस सीजन के दूसरे एपिसोड टीवी की बहूए आपस में लड़ती नजर आ रही है. एक टास्क की वजह से बिग बॉस ने टीना दत्ता समेत तीन लोगों को घर का सारा काम करने काम दिया है. इस वजह से घर में काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिलेंगे. टीना दत्ता और मान्या के बीच जमकर लड़ाई होती है. इसके अलावा प्रियंका की भी जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी.
इसे भी पढ़ेंः 'गॉडफादर' और 'द घोस्ट' का बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश, चिरंजीवी ने कही ये बड़ी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.