बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने की सुसाइड की कोशिश, इस बॉलीवुड एक्टर को बताया जिम्मेदार
बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल (Manoj Patil) ने बुधवार की रात अपने मुंबई स्थित आवास पर सुसाइड करने की कोशिश की, फिलहाल वह मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती हैं.
नई दिल्ली: 'मिस्टर इंडिया' रह चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल (Manoj Patil) ने बुधवार की रात सुसाइड करने की कोशिश की, यह अटेम्प्ट उन्होंने अपने मुंबई स्थित आवास पर की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आत्महत्या से पहले मनोज ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने इसका जिम्मेदार फिल्म 'स्टाइल' एक्टर और इंफ्लुएंसर साहिल खान (Sahil Khan) को बताया.
नोट में उन्होंने लिखा है कि साहिल खान उन्हें पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे हैं. इसके साथ ही मनोज ने यह भी कहा है कि एक्टर उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. इस बीच मनोज पाटिल के परिवार ने ओशिवारा थाने में साहिल खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
आरोप में दर्ज कराया गया है कि एक्टर मनोज को साइबर बुलिंग और मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे. फिलहाल मनोज पाटिल मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती हैं. साल 2016 में मनोज ने 'मिस्टर इंडिया' का खिताब अपने नाम किया था.
2015 में दर्ज FIR से मिली राहत
बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से साहिल खान को राहत मिली थी. दरअसल साल 2015 में एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की पत्नी आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने एक्टर पर दो एफआईआर दर्ज कराया था, जिसमें धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का मामला शामिल था. दर्ज दोनों प्राथमिकियों को बुधवार को रद्द कर दिया, जब साहिल के वकील और आयशा के वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने अपने बीच के विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.