नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने अब तक के एक्टिंग करियर में दर्शकों का खूब दिल जीता है. आज अपनी मेहनत और बेहतरीन काम के दम पर ही हिना छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं. ऐसे में उन्हें लगातार फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. हालांकि, अब लगता है कि हिना इस प्यार से परेशान हो चुकी हैं.
इंस्टाग्राम पर लाइव होकर हिना ने समझाई बात
एक्ट्रेस को अपने बर्थडे पर या किसी भी स्पेशल मौके पर फैंस से प्यार के रूप ढेर सारे गिफ्ट्स मिलते हैं. जिसे लेकर हिना खान इतनी परेशान हो चुकी हैं कि उन्होंने अब फैंस से हाथ जोड़कर गिफ्ट्स न भेजने के लिए कह दिया है. अपनी इस बात को समझाने के लिए हाल ही में एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लाइव भी हुई हैं.
हर मौके पर गिफ्ट्स भेजने लगते हैं फैंस
हिना अपने इस वीडियो में कह रही हैं कि वह पिछले करीब 12 सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा है और इस दौरान उनके 12 जन्मदिन तो आ चुके हैं.
ऐसे में उनके फैंस ने उन्हें ढेरों गिफ्ट्स भेजे हैं. हिना ने बताया कि इसके अलावा अगर उनका कोई गाना आ जाए या उन्हें अवॉर्ड मिल जाए तो फैंस उन्हें गिफ्ट्स देना शुरू कर देते हैं.
हिना के पास नहीं बची जगह
हिना ने हाथ जोड़कर अपने सभी चाहने वालों से अपील की है कि अब उन्हें गिफ्ट्स भेजना बंद दें, क्योंकि उनके पास इन्हें रखने की जगह नहीं बची है. हिना ने बताया कि इन गिफ्ट्स में कई ऐसे कार्ड्स हैं जो लोगों ने अपने हाथों से बनाए हैं और इसमें उन्हें काफी वक्त भी लगता होगा. हालांकि, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें फैंस का इतना प्यार देखकर बहुत खुशी होती है.
वायरल हो रहा है वीडियो
गौरतलब है कि हिना खान का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. दूसरी ओर बता दें कि हिना खान का बर्थडे 2 अक्टूबर को था, लेकिन अब भी हर दिन उनके पास फैंस के बर्थडे गिफ्ट्स पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने उतारी रणवीर सिंह की नकल, वीडियो में दिखाया क्यूट अंदाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.