'सरदार उधम' के लिए इरफान खान थे पहली पसंद, रिप्लेस करने को लेकर विक्की कौशल ने कही ये बात

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'सरदार उधम' को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई हैं, लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि इस फिल्म के लिए पहले दिवंगत एक्टर इरफान खान को चुना गया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 9, 2021, 06:29 PM IST
  • विक्की कौशल की 'सरदार उधम' के लिए काफी उत्सुकता है
  • इस फिल्म के लिए पहले इरफान खान को चुना गया था
'सरदार उधम' के लिए इरफान खान थे पहली पसंद, रिप्लेस करने को लेकर विक्की कौशल ने कही ये बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) काफी समय से अपनी अगली फिल्म 'सरदार उधम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिलहाल वह फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इसी के चलते जल्द ही वह फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में विशेष अतिथि के रूप में नजर आएंगे.

इरफान खान थे पहली पसंद

निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी अपनी नई फिल्म 'सरदार उधम' का प्रचार करने के लिए सेट पर आई, जिसमें विक्की कौशल द्वारा निभाए गए किरदार के लिए कभी इरफान खान (Irrfan Khan) को चुना गया था. शो में अभिनेता ने खुद को दिवंगत अभिनेता इरफान खान का प्रशंसक बताया.

मेहमानों के साथ बातचीत में अर्चना पूरन सिंह ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे नायक को एक कठिन भूमिका निभानी है और इसके शीर्ष पर इरफान खान को पहली बार भूमिका निभाने के लिए चुना गया था. विक्की कौशल ने कहा कि वह दिवंगत अभिनेता से बहुत प्यार करते थे.

इरफान खान के फैन है विक्की

उन्होंने कहा, "मैम वास्तव में, मैं इरफान सर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मुझे लगता है कि वह दुनिया के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं." फिल्म 'सरदार उधम' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, इस फिल्म का हर शॉट, हर टेक इरफान सर को श्रद्धांजलि है. बता दें कि 'द कपिल शर्मा' शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.

ये भी पढ़ें- क्या 12 साल बाद हिना खान का हो गया ब्रेकअप? नए पोस्ट में दिखी ऐसी हालत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़