नई दिल्ली: जॉन अब्राहम (John Abraham) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक तरफ जहां 'तारा वर्सेज बिलाल' (Tara vs Bilal) चर्चा में बनी हुई हैं वहीं 'राम सेतु' (Ram Setu) का भी क्रेज देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी. 'राम सेतु' 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज हो रही है तो वहीं जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'तारा वर्सेज बिलाल' 28 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.  फिल्म के टक्कर पर जॉन अब्राहम ने खुलकर बात की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म को गुड विंडो मिले 
रामसेतु और तारा बिलाल फिल्म के थिएटर टक्कर पर एक्टर ने कहा कि हम सभी को किसी न किसी पॉइंट पर फिल्म को रिलीज  तो करना ही है. यह फैसला सही है या गलत इसका मैं एक्सपर्ट नहीं हू. आज के समय में रिलीज डेट्स चुनना बेहद मुश्किल का काम है. हमारी यही कोशिश होती है कि ऑडियंस आए और फिल्म को देखे. 


टैलेंट को अधिक महत्व देते हैं जॉन 
जॉन अब्राहम एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. ऐसे में जॉन अक्सर नए टैलेंट्स को मौका देने पर अधिक महत्व दते हैं. जॉन ने इंटरव्यू में कहा कि आप सिर्फ टैलेंट पर किसी को ला सकते हो, उसके टैलेंट पर निर्भर करता है कि अपना करियर आगे बनाएगा या फिर बर्बाद करेगा. यह सब एक एक्टर के प्रोफेशनलिज्म एटीट्यूड पर निर्भर करता है. 


फिल्म की कमाई पर होगा असर 
जब दो फिल्मे एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है तो कही न कही फिल्म की कमाई पर इसका असर पड़ता है. ऐसे में राम सेतु और तारा वर्सेज बिलाल का एक ही हफ्ते में रिलीज होने फिल्म की कमाई पर असर जरूर देखने को मिलेगा.  अक्षय कुमार की बात करें तो उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है. ऐसे में अक्षय और फिल्म मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. 


इसे भी पढ़ें: विवादों से घिरे साजिद खान का पलटवार, 'गेम खेलना शुरू किया तो खुद घर से बाहर कर देंगे बिग बॉस'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.