नई दिल्ली: शाहरुख खान स्टारर 'जोश' फेम शरद कपूर के खिलाफ एक महिला के उत्पीड़न को लेकर मामला दर्ज किया गया. उन पर महिला के यौन शोषण का आरोप है. एक्टर पर 32 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज कराया है. यह जानकारी मुंबई की खार पुलिस ने दी है. घटना के बारे पीड़िता ने बताया कि अभिनेता ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे जबरन गलत तरीके से छुआ.
एक्टर पर लगा उत्पीड़न का आरोप
पीड़िता ने कहा कि वह फेसबुक के जरिए शरद कपूर के संपर्क में आई और वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात भी की. शरद ने शूटिंग के बारे में बात करने को लेकर उससे मिलने की बात कहकर अपनी लोकेशन भेजी और खार स्थित ऑफिस आने को कहा.पीड़िता को वहां जाने पर पता चला कि यह उनका ऑफिस नहीं, बल्कि घर है. जब वह बिल्डिंग की तीसरी मंजिल स्थित घर में पहुंची, तो एक आदमी ने दरवाजा खोला और अंदर से शरद ने आवाज देकर अपने बेडरूम में आने को कहा.
एक्टर के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज
महिला ने आगे बताया कि शाम को शरद ने उसे व्हाट्सएप मैसेज भेजा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना अपने एक दोस्त को बताई और फिर पास के खार पुलिस स्टेशन पर अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. घटना के संबंध में अभिनेता की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. शरद कपूर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (किसी भी महिला का अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कौन हैं शरद कपूर
शरद कपूर पॉपुलर एक्टर हैं. शरद हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुके हैं. शरद कपूर शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. साल 1996 में महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म 'दस्तक' में कास्ट किया था. इस फिल्म में शरद ने सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने 'साइको लवर' का किरदार निभाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2008 में शरद कपूर ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की पोती कोयल बसु से शादी की थी.
इनपुट-आईएएनएस
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर, एविक्शन से पहले ही सामने आया नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.