बड़े पर्दे के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर Kangana Ranaut करने जा रही हैं डेब्यू

फिल्मों के बाद अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. कंगना टीकू वेड्स शेरू के साथ डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 1, 2021, 10:52 AM IST
  • फिल्मों के बाद कंगना का डिजिटल डेब्यू
  • एक्ट्रेस ने की फिल्म की घोषणा
बड़े पर्दे के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर  Kangana Ranaut  करने जा रही हैं डेब्यू

नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने अभिनय के दम पर एक्ट्रेस ने अपने नाम कई अवॉर्ड और सम्मान किए हैं. कुछ समय पहले ही उनकी आगामी फिल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज किया गया.

फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म का रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया है. वहीं मणिकर्णिका के साथ ही कंगना ने बतौर निर्माता बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-मिथुन चक्रवर्ती से शादी के लिए योगिता ने नहीं की थी समाज की परवाह, फिर मिला था धोखा.

फिल्मों के बाद अब एक्ट्रेस OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. जी हां कंगना टीकू वेड्स शेरू के साथ एक निर्माता के तौर पर डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

कंगना (Kangana Ranaut Debut Film) ने अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के साथ इसकी शुरुआत की और शनिवार को इसका लोगो भी लॉन्च किया. कंगना ने इसे लेकर कहा कि टीकू वेड्स शेरू के साथ मणिकर्णिका फिल्म्स डिजिटल स्पेस में कदम रखने जा रहा है.

यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें डार्क ह्यूमर का तड़का भी है. हम डिजिटल स्पेस में आज के जमाने की कई और नई कहानियों का निर्माण करेंगे. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि हम नई प्रतिभाओं को भी लॉन्च करेंगे और नई अवधारणाओं के साथ जोखिम उठाएंगे.

ये भी पढ़ें-बचपन से ही बनते थे पति-पत्नी, आगे चलकर असल जिंदगी में भी बनें मियां-बीवी.

मुझे लगता है कि अब नियमित रूप से सिनेमा हॉल जाने वाले दर्शकों के मुकाबले डिज्टिली कंटेंट देखने वाले दर्शकों का अधिक तेजी से इजाफा हो रहा है. आगामी फिल्म से संबंधित विवरण अभी साझा नहीं किया गया हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़