कंगना ने रोते हुए केंद्र सरकार से की बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  को बेबाकी से बंगाल हिंसा पर बोलना महंगा पड़ गया और मंगलवार को उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर कर कई मीडिया चैनलों को घेरे में लेते हुए केंद्र सरकार से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2021, 01:58 PM IST
  • कंगना ने केंद्र सरकार से कहा बंगाल में लगाए राष्ट्रपति शासन
  • कई मीडिया चैनलों पर उठाए सवाल, कहा आप अब क्यों है चुप
कंगना ने रोते हुए केंद्र सरकार से की बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलती नजर आती हैं.  एक बार फिर कंगना ने जब पश्चिम बंगाल में खुले आम हो रहें शर्मनाक घटनाओं पर बोला तो उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया.

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना रुकी नहीं बल्कि उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना इमोशनल होकर रोती हुई दिख रही हैं और साथ ही बंगाल सरकार पर कई तरह के सवाल उठा रही हैं.

ये भी पढ़ें-लाइम लाइट से दूर रहने वाली जूही चावला की बेटी जाह्नवी करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू.

कंगना ने वीडियो में कहा कि दोस्तों हम सब देख रहे हैं कि बंगाल से बहुत ही ज्यादा तंग करने वाली खबरें आ रही है, वीडियोज आ रहे हैं, फोटोज आ रहे है. खुलेआम लोगों का मर्डर किया जा रहा है, गैंगरेप हो रहा है, घरों को जलाया जा रहा है. और कोई भी लिबरल कुछ नहीं कह रहा है.

इसके साथ ही कई इंटरनेशनल मीडिया पर सवाल उठाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि आज इस बात को ग्लोबल स्तर पर कवर नहीं किया जा रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इनका यह क्या षड्यंत्र है, या फिर हिंदू खून इनता सस्ता है या कोई बहुत बड़ी साजिश है.

ये सारी चीजें बहुत ही ज्यादा अस्वाभाविक है. मैं कहना चाहूंगी कि जो हमारी सरकार है जिसकी मैं बहुत बड़ी सपोर्ट हूं लेकिन आज उनसे भी खुश नहीं हूं. वहां जो खूब की नदियां बह रही है उसके लिए धरना करना चाहते हैं, कड़ी निंदा कर रहे हैं. क्यों, क्यों डर गए हैं देशद्रोहियों से इतना. 

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जानती हूं कि हम बुरी तरह से फंसे हुए हैं. इंटरनेशनल साजिश और बहुत चीजों से लेकिन क्या ये देशद्रोही देश चलाएंगे और इसी तरह मासूमों का खून बहेगा.

ये भी पढ़ें-कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, बेबाकी फिर पड़ गई भारी.

कंगना ने केंद्र सरकार से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने को कहा. साथ ही पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और डॉ मनमोहन सिंह का उदाहरण भी  दिया कि कैसे उन्होंने राष्ट्रपति शासन लगाया था.

कंगना की इस वीडियो के बाद भारी संख्या में लोग उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़