नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेत्री जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं. करिश्मा की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस और वरुण की हल्दी की रस्म हुई, जिसमें दोनों ही काफी खुश नजर आए.
सामने आईं करिश्मा की मेहंदी की तस्वीरें
अब करिश्मा की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फोटोज को करिश्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस और वरुण इन तस्वीरों में काफी अच्छे लग रहे हैं और दोनों का केमिस्ट्री वाकई कमाल की लग रही है. अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सिंपल येलो लहंगे में नजर आईं करिश्मा
मेहंदी फंक्शन के लिए करिश्मा ने येलों कलर का सिंपल लहंगे को चुना है. वहीं व्हाइट कुर्ता-पायजामा में उनके दूल्हे वरुण भी काफी स्मार्ट लग रहे हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है. लाइट मेकअप और खुले बाल एक्ट्रेस पर काफी जच रहे हैं. इस दौरान दोनों ने चश्मा लगाया हुआ है.
वरुण और करिश्मा की केमिस्ट्री के दीवने हुए यूजर्स
पहली तस्वीर में वरुण और करिश्मा एक-दूसरे की आंखों में आंखे डाल कर देख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों चश्मा लगाकर हंस रहे हैं. करिश्मा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'मेहंदी है'. करिश्मा के चेहरे पर एक अलग ही ग्लो देखने के मिल रहा है. करिश्मा और वरुण की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.
दोनों 5 फरवरी को सात फेरे लेंगे
बता दें कि करिश्मा और वरुण 5 फरवरी को सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की शादी गोवा के एक फाइव स्टार होटल में होने वाली है. कोविड के चलते करिश्मा और वरुण की शादी में भी ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे. कोविड के चलते करिश्मा और वरुण की शादी में भी ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे. दोनों ने लगभग डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- Karishma-Varun Wedding: कौन हैं वरुण बंगेरा? जिन्हें देख पहली नजर में ही दिल हार बैठी थीं करिश्मा तन्ना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.