नई दिल्ली: खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. हर दिन वह किसी न किसी बॉलीवुड हस्ती की आलोचना करते दिखते हैं. ऐसे में अब लोगों ने उनकी बातों को अनदेखा करना भी सीख लिया है. हालांकि, कई बार वह कुछ ऐसा भी बोल जाते हैं कि उन्हें जवाब देना जरूरी हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'10 साल बाद हो जाएगा निक और प्रियंका का तलाक'


इस बार केआरके ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) पर निशाना साधा है. हालांकि, इस वजह से उन्हें अब सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स से काफी फटकार भी झेलनी पड़ रही है. केआरके ने अनुमान लगाया है कि अगले 10 सालों में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का तलाक हो जाएगा. उन्होंने हाल ही में कई हस्तियों को लेकर अनुमान लगाए हैं.


केआरके ने लगाए अनुमान


उन्होंने अपने पहले अनुमान में कहा, 'करीना और सैफ अली खान के दोनों बेटे कभी अपने नामों की वजह से सफल एक्टर नहीं बन पाएंगे'. दूसरे अनुमान में उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की मौत के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश के प्रधानमंत्री होंगे.' उनका तीसरा अनुमान है, 'निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अगले 10 सालों में तलाक ले लेंगे.'


केआरके ने लगाए ऐसे भी अनुमान


इसी तरह केआरके ने अपने चौथे अनुमान में बिना किसी का नाम लिए लिखा, 'ये अभिनेता अपने पिता की मौत के बाद एक बड़ा स्टार बन जाएगा.'



अब अपने इन बयानों की वजह से केआरके ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं और उन्हें खूब फटकार झेलनी पड़ रही है.


आलोचनाएं झेल रहे हैं केआरके


केआरके को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आपको सिखाया जाना चाहिए कि सीमा क कैसे रहना है. कोई कुछ भी करें, लेकिन आपको किसी की पर्सनल लाइफ पर टिप्पणी करने का हक नहीं है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शक्ल अच्छी नहीं है तेरी बात तो अच्छी कर... तेरी भी बेटी है... हमेशा दूसरों का बुरा सोचता है.' इसी तरह के कमेंट्स लगातार केआरके के इन ट्वीट्स पर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- कुमार गौरव और संजय दत्त के रिश्ते को अजीब समझने लगे थे लोग, उड़ी थीं अफेयर की खबरें!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.