कुमार गौरव और संजय दत्त के रिश्ते को अजीब समझने लगे थे लोग, उड़ी थीं अफेयर की खबरें!
सुपरहिट फिल्म `लव स्टोरी` से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कुमार गौरव को आज लोग बिल्कुल भुला बैठे हैं. उनसे जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जो आज भी लोगों को हैरान कर देते हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे दिखे जो रातों-रात स्टार बने और फिर अचानक जैसे कहीं खो गए. इन्हीं में से एक अभिनेता कुमार गौरव (Kumar Gaurav) भी हैं. 11 जुलाई 1960 को दिग्गज एक्टर राजेन्द्र कुमार (Rajendra Kumar) के घर जन्में कुमार गौरव ने 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'लव स्टोरी' (Love Story) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
हर शख्स था कुमार गौरव का दीवाना
पहली ही फिल्म में उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और मासूम चेहरे से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. कुमार गौरव रातों-रात लोगों के दिलों पर राज करने लगे. उन्हें इंडस्ट्री में वन टाइम वंडर भी कहा जाता है. चॉकलेटी बॉय के तौर वह सभी के दिलों पर राज करने लगे. खासतौर पर लड़कियां उनकी दीवानगी हो गईं.
कुमार गौरव ने की संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहन से शादी
इसके बावजूद पर्दे पर ज्यादा सफल फिल्में नहीं दे पाए. हालांकि, कुमार गौरव की असल जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. बॉलीवुड में कदम रखते ही उनका नाम उनकी पहली को-एक्ट्रेस विजयेता पंडित से जुड़ने लगा. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था.
हालांकि, इन्होंने कभी दुनिया के सामने अपना रिश्ता नहीं कुबूल किया. इसके बाद अभिनेता की नजदीकियां संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहन नम्रता दत्त (Namrata Dutt) से बढ़ने लगीं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए. नम्रता से शादी के बाद कुमार गौरव और संजय दत्त के बीच भी अच्छी दोस्ती हो गई थी.
संजय दत्त के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे कुमार गौरव
कहा जाता है कि जब संजय दत्त को ड्रग्स की लत लगी थी तब उनके जीजा और दोस्त कुमार गौरव ने उनका बहुत साथ दिया. वह हमेशा संजय दत्त के साथ एक दोस्त और भाई की तरह खड़े रहे.
यहां तक कि जब संजू बाबा का करियर डूबने की कगार पर पहुंचा तब कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार ने अपनी फिल्म 'नाम' में उन्हें कास्ट किया, आखिरकार फिल्म हिट साबित हुई और संजय दत्त फिर लोगों के दिलों पर छाने लगे.
1986 में लोगों को दिखी अलग दोस्ती
फिल्म 'नाम' की शूटिंग के दौरान ही कुमार गौरव और संजय दत्त के रिश्ते और मधुर हो गए. आलम ये था कि दोनों के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो गई कि लोगों ने इन्हें अलग ही नजरों से देखना शुरू कर दिया. वर्ष 1986 में संजय और कुमार गौरव जब भी कहीं मिलते थे तो न सिर्फ एक दूसरे के गले लगते थे, बल्कि गाल पर किस भी कर लेते थे.
होमोसेक्शुअल समझने लगे थे लोग
इनकी इस दोस्ती और प्यार ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. इसी के चलते कई लोग इन्हें होमोसेक्शुअल तक कहने लगे. ये चर्चा इतनी ज्यादा बढ़ गई कि आखिरकार संजय दत्त को सामने आकर इस बारे में बात करनी पड़ी.
उन्होंने एक मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि कुमार गौरव के साथ उनका रिश्ता बिल्कुल नॉर्मल है. जिन लोगों का दिमाग गंदा है वह गंदा ही सोचते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.