नई दिल्ली: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. जहां देखो हर ओर शादी और प्यार पर चर्चा चल रही है. ऐसे में अब इस लिस्ट में टीवी शो 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) भी अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. कहा जा रहा है कि श्रद्धा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
16 नवंबर को शादी करेंगी श्रद्धा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा इसी महीने यानि 16 नवंबर को सात फेरे लेंगी. खबरों की माने तो एक्ट्रेस राहुल नाम के एक शख्स से शादी कर रही हैं, जो नेवी ऑफिसर हैं.
श्रद्धा अपनी शादी से जुड़ी हर बात को फिलहाल सीक्रेट ही रखना चाहती हैं. इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्य और कुछ खास लोग ही शामिल होने वाले हैं.
दिल्ली में हो सकती है श्रद्धा की शादी
खबरों के अनुसार, श्रद्धा ने अपने काम से दो हफ्तों की छुट्टी ली है और 12 नवंबर को वह अपनी शूटिंग खत्म कर छुट्टियों पर चली जाएंगी. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की शादी का आयोजन दिल्ली में होने वाला है.
टूट चुके हैं श्रद्धा के दो रिश्ते
श्रद्धा के रिलेशनशिप पर बात करें तो 2015 में उन्होंने एक एनआरआई से सगाई की थी, लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया. इसके बाद एक्ट्रेस जलंधर के एक बिजनेसमैन आलम मक्कर के साथ रिश्ते में आईं. 2019 में ये दोनों रियलिटी शो 'नच बलिए' का भी हिस्सा बने. इसी मंच पर दोनों के रिश्ते का खुलासा हुआ था. हालांकि, शो के 2 महीने बाद ही श्रद्धा और आलम भी अलग हो गए.
आधिकारिक पुष्टि होना बाकी
वैसे, श्रद्धा की शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त के साथ ही पता चलेगा. अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. दूसरी ओर श्रद्धा के फैंस उन्हें दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेहद उत्साहित हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- TRP List: 'अनुपमा' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, इन शो को मिली टॉप 5 में जगह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.