नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई और निर्माता रमेश बाबू गारू का निधन हो गया है. शनिवार को 56 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से लिवर सम्बंधित समस्या से जूझ रहे थे. रमेश बाबू निर्माता होने के अलावा जाने-माने अभिनेता भी थे.
महेश बाबू के बड़े भाई का निधन
दुख की बात ये है कि रमेश बाबू का निधन ऐसे वक्त हुआ है जब महेश बाबू कोविड-19 से संक्रमित हैं और वह आइसोलेशन में हैं. वह अपने भाई के अंतिम पलों में उनके साथ नहीं रह पाए. कोरोना के कारण वह अपने भाई के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं.
सुपरस्टार कृष्णा के बड़े बेटे थे रमेश बाबू
It is with deep sorrow that we announce the passing of our beloved Ramesh Babu garu. He will continue to live on in our hearts forever.
We request all our well-wishers to adhere to the COVID norms and avoid gathering at the cremation venue.
- Ghattamaneni Family
BA Raju's Team (@baraju_SuperHit) January 8, 2022
रमेश बाबू सुपरस्टार कृष्णा के बड़े बेटे थे. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं. रमेश बाबू के निधन की पुष्टि फिल्म निर्माता बीए राजू ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर किया है. उन्होंने लिखा, 'अत्यंत दुख के साथ यह सूचित किया जाता है कि हमारे प्रिय रमेश बाबू का निधन हो गया है. हमारे दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे. हम अपने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि वह कोविड नियमों का पालन करें और श्मशान स्थल पर इकट्ठा होने से बचें.'
फिल्म जगत में शोक की लहर
रमेश बाबू गरु के निधन की खबर की पुष्टि निर्देशक रमेश वर्मा ने भी की है. रमेश वर्मा ने ट्वीट किया, 'यह सुनकर स्तब्ध हूं, रमेश बाबू गरु अब नहीं रहे. कृष्णा गरु, महेश बाबू गरु और पूरे परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.' इस समय फिल्म जगत में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण होने के बाद 'बाहुबली' के 'कटप्पा' की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.