नहीं रहे महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू, 56 की उम्र में ली अंतिम सांस

फिल्म निर्माता और साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू गरु का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 9, 2022, 11:26 AM IST
  • महेश बाबू के भाई का निधन
  • फिल्म जगत में शोक की लहर
नहीं रहे महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू, 56 की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई और निर्माता रमेश बाबू गारू का निधन हो गया है. शनिवार को 56 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से लिवर सम्बंधित समस्या से जूझ रहे थे. रमेश बाबू निर्माता होने के अलावा जाने-माने अभिनेता भी थे. 

महेश बाबू के बड़े भाई का निधन

दुख की बात ये है कि रमेश बाबू का निधन ऐसे वक्त हुआ है जब महेश बाबू कोविड-19 से संक्रमित हैं और वह आइसोलेशन में हैं. वह अपने भाई के अंतिम पलों में उनके साथ नहीं रह पाए. कोरोना के कारण वह अपने भाई के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

सुपरस्टार कृष्णा के बड़े बेटे थे रमेश बाबू

रमेश बाबू सुपरस्टार कृष्णा के बड़े बेटे थे. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं. रमेश बाबू के निधन की पुष्टि फिल्म निर्माता बीए राजू ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर किया है. उन्होंने लिखा, 'अत्यंत दुख के साथ यह सूचित किया जाता है कि हमारे प्रिय रमेश बाबू का निधन हो गया है. हमारे दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे. हम अपने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि वह कोविड नियमों का पालन करें और श्मशान स्थल पर इकट्ठा होने से बचें.'

फिल्म जगत में शोक की लहर 

रमेश बाबू गरु के निधन की खबर की पुष्टि निर्देशक रमेश वर्मा ने भी की है. रमेश वर्मा ने ट्वीट किया, 'यह सुनकर स्तब्ध हूं, रमेश बाबू गरु अब नहीं रहे. कृष्णा गरु, महेश बाबू गरु और पूरे परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.' इस समय फिल्म जगत में शोक की लहर है. 

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण होने के बाद 'बाहुबली' के 'कटप्पा' की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़