अमेरिकी रैपर टेकऑफ की गोली मारकर हत्या, 28 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
अमेरिका के रैपर टेकऑफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिस समय ये घटना हुई उस वक्त सिंगर डाइस खेल रहे थे. इस खबर के सामने आते ही उनके चाहने वालों के होश उड़े हुए हैं.
नई दिल्ली: अमेरिका के रैपर टेकऑफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 2 बजकर 30 मिनट पर जब ये घटना हुई उस वक्त सिंगर डाइस खेल रहे थे. टेकऑफ ने मजह 28 सला की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस सदमे में हैं. टेरऑफ को फैंस द्वारा ट्विटर पर आरआईपी टेकऑफ लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
डाइस खेलते समय हुआ हादसा
बता दें कि टेकऑफ को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. इतना ही नहीं, रैपर के साथ इस जगह पर मौजूद दो अन्य लोगों को भी गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल दोनों की हालत ठीक है. बता दें कि डाइस खेलते समय विवाद शुरू हो गया था और किसी ने उनको गोली मार दी
घटनास्थल पर करीब 40-50 लोग थे मौजूद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस समय ये घटना हुई उस वक्त घटनास्थल पर करीब 40-50 लोग थे. इस घटना का एक फुटेज सामने आया है, जिसमें क्वावो को देखा गया है और कुछ लोग टेकऑफ को घेरे खड़े थे. ट्विटर पर टेकऑफ के दोस्त और फैंस उनको श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं.
फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं
बॉक्सर क्रिस यूबैंक जूनियर ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'मुझे याद है कि टेकऑफ बहुत डाउन टू अर्थ, कूल ड्यूड था, विश्वास नहीं हो रहा है...वास्तव में इस इंडस्ट्री में कुछ बदलाव लाने की जरुरत है'. वहीं ट्विच स्ट्रीमर एडिन रॉस ने लिखा, 'टेकऑफ रेस्ट इन पीस, मैंने अभी उनसे बात की थी...मैं अभी सदमे में हूं, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है'.
ये भी पढे़ं- जैस्मिन भसीन के हैलोवीन लुक ने उड़ाए होश, क्या आपने देखीं ये तस्वीरें?